सृष्टिभूषण माताजी का धूमधाम से होगा गंगापुर सिटी में मंगल प्रवेश

जगह-जगह तोरण द्वार लगाए, चरण प्रछालन एवं आरती उतार करेंगे साध्वी संघ की वंदना
गंगापुर सिटी।
जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में सानिध्य प्रदान करने के लिए श्री महावीर जी से गंगापुर सिटी तक मंगल पद विहार करते आ रहे दिगंबर जैन साध्वी संघ के स्वागत में जैन समाज ने भव्य तैयारियां की हुई है।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि शुक्रवार को करीब 10 बजे सैनिक नगर स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन के बाद गुलकंदी स्कूल के पास साध्वी संघ की आहार चर्या होगी। इसके बाद अपराह्न 3 बजे गुलकंदी स्कूल से प्राइवेट बस स्टैंड, हायर सैकण्डरी स्कूल, कचहरी रोड, सब्जी मंडी, महेश टॉकीज, राजकीय चिकित्सालय, कोलीपाड़ा होते हुए दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी तक मंगल प्रवेश यात्रा निकाली जाएगी। जगह-जगह सृष्टि भूषण माताजी का चरण प्रछालन करके एवं आरती उतारकर वंदन अभिनंदन किया जाएगा। स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार भी लगाए जाएंगे।
साध्वी संघ का आज छोटी उदेई में हो रहा है रात्रि प्रवास
आज शशि भूषण माताजी का सत्संग मंगल विहार सुबह धूनी की बगीची से छोटी उदेई तक हुआ। रास्ते में पीलोदा गांव में साध्वी संघ की निर्विध्न आहार चर्या संपन्न हुई।
आहार विहार समिति के प्रभारी डॉ. मनोज जैन ने बताया कि आज भी साध्वी संघ के साथ पद बिहार में महोत्सव की प्रबंधन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल जैन गोधा, नरेंद्र जैन टेलीफोन वाले, अभिनव जैन, मयंक जैन, विद्या गोधा, शशि जैन, नीरा गंगवाल, अंजना गंगवाल, गीता देवी, ऊषा सेठी, प्रेमलता जैन, सुनीता जैन सहित दर्जन बंधुओं ने मंगल विहार में उत्साह के साथ भाग लिया।

READ MORE: अग्रवाल समाज: रेखा गर्ग बनी जिलाध्यक्ष, रेनु आर्य व सुनीता अग्रवाल को बनाया जिला महामंत्री