अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बदलेगा मौसम का मिजाज

दक्षिण आंध्र तट के टकराने के बाद साइक्लोन मिचौंग 24 घंटे कई राज्यों में अच्छी बारिश के बाद अब कमजोर हो चुका है। राजस्थान के कई जिलों में एक दो दिन मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। देश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है।11 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम बदलेगा। उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है।

मौसम विभाग के अनुसार, सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक उत्तर भारत का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन फिर 11 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा। दक्षिण भारत मेें पूर्वी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, केरल, मराठवाड़ा में भी बारिश की आशंका है