करो योग-रहो निरोग: मनीष अग्रवाल

Gangapur city News: विश्व योग दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाईमाधोपुर, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति व अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश मधुसूदन रॉय गंगापुर सिटी के निर्देशानुसार कचहरी रोड, गंगापुर सिटी में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत अधिवक्ता मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा उपस्थित आमजन को योग व प्राणायाम की जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि योग करने से इंसान मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनता है एवं साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही कहा कि योग दिवस को सफल बनाने के लिए हम सभी को भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। सर्वप्रथम 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस मनाया गया। योग मन, आत्मा और शरीर को सुव्यवस्थित करता है। आज हम योग दिवस की 7वीं वर्षगाँठ मना रहे है। कोविड 19 महामारी के कारण जब कि सामान्य जनजीवन लगातार अस्त-व्यस्त हो रहा है तो ऐसी स्थिति में योग की प्रासंगिकता कई गुना बढ़ गई है।