स्काउट गाइड शिविर का किया अवलोकन, अनुशासन-सेवा के लिए किया प्रेरित

गंगापुरसिटी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ गंगापुर सिटी द्वारा द्वितीय तृतीय स्काउट गाइड एवं राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रोवर रेंजर शिविर स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने स्काउट गाइड को अनुशासन, समाज सेवा, शारीरिक व्यायाम के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रधानाचार्य श्रीमती राजेंद्र मीणा ने भी बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। स्थानीय संघ सचिव भगवान सिंह भंडारी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना, दिशा ज्ञान कंपास और राज्य पुरस्कार दक्षता पदकों से अवगत कराया गया। सुरेश चंद शर्मा ने स्काउटिंग आदर्श वाक्य, स्काउटिंग के उद्देश्य एवं बालकों के चरित्र निर्माण, आदर्श नागरिक बनने व चरित्र निर्माण उद्देश्यों की जानकारी दी। शिविर में चोखे लाल वर्मा, उमाशंकर शर्मा, श्रीमती सरोज रानी शर्मा, मधुसूदन शर्मा, श्रीमती सविता भी प्रशिक्षण में सहयोग दे रहे है। शिविर में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है।