अग्रवाल शिक्षण संस्थान में मनाई अग्रसेन जयन्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

गंगापुरसिटी। क्षेत्र में गुरुवार को अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। जयन्ती महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अग्रवाल शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सभापति शिवरतन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि पार्षद कुबेर गोयल, वीरेंद्र अग्रवाल टोडाभीम वाले, गिर्राज प्रसाद गुप्ता, गौरव मंगल, विनोद गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल सहित पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। सभी अतिथियों का संस्थान कार्यकारिणी के द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर के जिला महामंत्री बनने पर गोविन्द प्रसाद बरनाला का भी स्वागत किया गया। संस्थान महामंत्री हरिओम भगत ने अपने उदबोधन में अतिथियों का स्वागत परिचय एवं संस्थान की प्रगति से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि शिवरतन अग्रवाल ने अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर कार्य करने की जरुरत है, तभी हम ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेंगे। छात्राएं मेहनत एवं संघर्ष के द्वारा अपना नाम रोशन कर सकती हैं। विशिष्ट अतिथि कुबेर गोयल ने कहा कि संपूर्ण राजस्थान में अग्रवाल शिक्षण संस्थान ही ऐसा संस्थान है जहां छात्राओं का शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास होता है। इसके साथ ही शिक्षा की नगरी गंगापुर सिटी में अग्रवाल समाज द्वारा एक चिकित्सालय स्थापित करने की योजना है। वीरेंद्र अग्रवाल, गिर्राज गुप्ता, गौरव मंगल एवं विनोद गुप्ता ने कहा कि संस्थान के विकास के लिए जो भी हम से हो सकेगा, निश्चित ही हम सब मिलकर संस्थान को नई ऊंचाइयों प्रदान करने के लिए प्रयास करेंगे।

READ MORE: मोद्रीकरण नीति से रेल उद्योग हो जाएगा बर्बाद, रेलकर्मी जागरुकता अभियान

अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल ने कहा कि इस संस्थान की नींव रखने वाले सभी सम्मानियों के सपनों को हम निश्चित ही सभी मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे। संस्थान में सभी समाज एवं वर्ग की छात्राएं उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तेशु एंड ग्रुप द्वारा महाराजा अग्रसेन की जीवनी को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ जीएस ग्रुप ने रंगीलो मारो ढोलना, सपना बंसल, विजयश्री ग्रुप, सोनाली एण्ड ग्रुप, रिया एण्ड ग्रुप, शिवानी एण्ड अनिता तथा कीर्ति अग्रवाल द्वारा विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्थान उपाध्यक्ष डॉ. अंजू कुमारी गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता कोषाध्यक्ष, मोहन गुप्ता मंत्री, गोविंद गुप्ता जिला महामंत्री, महेंद्र गर्ग समाज समिति अध्यक्ष गंगापुरसिटी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कैलाश चंद गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, अरविंद गोयल, गोविंद प्रसाद गोयल, महेश गुप्ता,अशोक गोयल, दुर्लभ गोयल, ओम प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता धर्म कांटा वाले, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र मंगल, राजकुमार गोयंका, रेखा गर्ग, राधामोहन गोयल, योगेंद्र गर्ग, शिवचरण अग्रवाल, पवन बंसल, मनमोहन गुप्ता, पंकज गुप्ता, हरिचरण गुप्ता एवं अन्य संस्थान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, बीएड प्राचार्य डॉ. वेद पाल सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन मधु गुप्ता एवं नवीन मित्तल ने किया।