GARIMA PATH का होगा सौन्दर्यकरण: कुशाललेक मिनी बाइपास पर लॉयन्स क्लब गरिमा ने किया पौधारोपण

गंगापुरसिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा (Lions Club Garima) की ओर से शुक्रवार को कुशाललेक बाइपास पर पौधारोपण कर गरिमापथ का सौन्दर्यकरण किया गया।
गरिमा क्लब (Club Garima) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल का माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। वहीं क्लब के रीजन चेयरपर्सन डॉ. अनुज शर्मा, गरिमा क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर) प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका, मानव सेवा संस्थान संरक्षक विजय गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल पत्रकार का भी माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
इस अवसर पर सभापति अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक संगठनों के सहयोग से शहर को सुन्दर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी पहल को ध्यान में रखते हुुए गरिमा पथ के लिए लॉयन्स क्लब को जिम्मेदारी दी गई। जिम्मेदारी से क्लब सदस्यों ने सैंकड़ों पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी ली। सभापति ने कहा कि सौन्दर्यकरण के तहत डिवाइडर्स पर कलर-पेंट कराया जाएगा। समुचित लाइट व्यवस्था की जाएगी।
रीजन चेयरपर्सन डॉ. अनुज शर्मा ने गरिमा क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए सभापति का भी आभार जताया।
प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका ने लॉयन्स क्लब गरिमा के कार्य की सराहना करते हुए शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही।

READ MORE: Siddharth के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में, अक्षय, माधुरी सहित इन सितारों ने जताया दुख

क्लब अध्यक्ष मनीष सागवन ने कुशाललेक मिनी बाइपास गरिमा पथ पर लगाए गए पौधों की पूरी तरह सार-संभाल की जिम्मेदारी लेते हुए नगर परिषद को हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही।
क्लब सचिव सचिन बंसल ने बताया कि प्रांतीय केबिनेट शपथ ग्रहण समारोह ग्वालियर में 4 व 5 सितम्बर को प्रांतपाल लॉयन सुनील गोयल एमजेएफ की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भागीदारी के लिए लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से जोन चेयरपर्सन लॉयन पंकज मंगलम् के साथ क्लब के अनेक सदस्य भाग लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक ओम मेडिकल ने पौधारोपण कराने में सहयोग प्रदान किया।
नेत्र शिविर संयोजक लॉयन मुकेश राजाराम मीना ने बताया कि नेत्र शिविर में मिली अपार सफलता के बाद एक बार फिर से अक्टूबर माह से नेत्र केम्प लगाने की योजना है। मुकेश राजाराम ने बताया कि अब तक करीब 2 हजार आँखों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
मंच संचालन जोन चेयरपर्सन पंकज मंगलम् ने किया।
इस अवसर पर क्लब सदस्य लॉयन पंकज जैन, लॉयन सौरभ बरडिया, लॉयन शशीकांत शुक्ला, लॉयन अमित गोयल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, डॉ. लॉयन संतोष सिंघल, लॉयन विनोद कुमार गुप्ता, अग्रीमा सिंघल सहित वार्ड के अनेक लोग मौजूद थे।