गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी वजीरपुर मंडल और गंगापुर ग्रामीण मंडल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल सम्मेलन आज संपन्न हुआ। सर्व प्रथम गलवान में शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सम्मेलन को नगर पूर्व विधायक श्रीमती अनीता गुर्जर ने संबोधित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी कार्य प्रणाली एवं रीति नीति के कारण अलग से पहचानी जाती है। यही कारण है कि तीन महीने के लॉकडाउन में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा परमो धर्म के उद्देश्य से सेवा के कामों को अंजाम दिया। इसी के साथ-साथ भाजपा एक राजनैतिक दल होने के कारण आम जन तक सरकार की योजना कैसे पहुंचे, इस प्रकार के सम्मेलनों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के वर्चुअल रैली के बाद मंडल सम्मेलन चल रहे हैं।
श्रीमती गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार से चाइना आज ऐसी हरकत कर रहा है उसका कारण है उसकी आर्थिक कमर टूटना। भारत के प्रधानमंत्री ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया है उसको जनता ने स्वीकारा है। उससे चीन पूरी तरह से टूट जाएगा और भारतीय बाजार में जगह नहीं मिलेगी। भारत चीन को एक इंच जमीन भी नहीं देगा। भारत चीन से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिस प्रकार बालाकोट में पाकिस्तान को सबक सिखाया उसी तरह चीन को भी सबक सीखा कर हमारी सेना एक बार फिर भारत का स्वाभिमान स्थापित करेगी।
आज के सम्मेलन में श्रीमती अनीता ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आत्मनिर्भर भारत का पैकेज है। वो भारत के प्रत्येक जरूरत मंद तक कैसे पहुंचे उसके लिए कार्यकर्ताओ को कार्य करना है। उन्होंने विशेषकर स्ट्रीट वेंडरों की चर्चा की। ठेले वाले, मजदूरों को भारतीय जनता पार्टी 10 हजार रुपए बिना ब्याज देगी। कार्यकर्ता ऐसे लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें दलालों से छुटकारा दिला कर पूरी राशि उन तक पहुंचाए।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर की। सम्मेलन को जिला अध्यक्ष भरत मथुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, मनोज बंसल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ताओं तक ने टोली बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वजीरपुर, सेवा, खंडीप, छोटी उदई, बड़ी उदेई, फुलवाडा आदि जगह पर सुना। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर कार्यकर्ताओ ने सम्मेलन को सुना और यही से इसका संचालन किया गया।