NAVEEN SCHOOL में सफलतापूर्वक चल रहा है Distance Learning Education Program

LOCKDOWN के तुरन्त बाद से ही हुआ प्रारम्भ
गंगापुर सिटी।
स्थानीय नसिया कॉलोनी स्थित नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में Lockdown के तुरन्त बाद से ही Distance Learning Education Program को शुरू कर दिया गया था। प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद गर्ग ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को क्पहपजंस म्कनबंजपवद के माध्यम से प्रतिदिन कक्षावार, विषयवार अध्ययन सामग्री पहुंच रही है। बच्चों को यह माध्यम बहुत ही रोचक लग रहा है।
इसके अन्तर्गत एनिमेशन एवं चित्रों के साथ विषयवस्तु (Content) को बहुत ही प्रभावी ढंग से सिखाया गया है। बच्चों को गृहकार्य देने एवं टेस्ट लेने में भी इस टैक्नोलॉजी का अच्छा व सार्थक उपयोग हो रहा है।
विद्यार्थी अपने गृहकार्य व टैस्ट को करने के बाद इसी माध्यम से अपने अध्यापकों को जांच के लिए भेज रहे हैं।
बच्चों व अभिभावकों का कहना है कि Digital Education System उन्हें बेहद पसंद आ रहा है और विद्यालय न चलने पर भी उनकी पढाई नियमित हो रही है। विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ अन्य विद्यार्थी भी इससे तेजी से जुड़ रहे हैं।
विद्यालय के द्वारा स्वयं का एक Youtube Channel (NAVEEN SR. SEC. SCHOOL GANGAPUR CITY) तैयार किया गया है, जिस पर विद्यार्थी सीधे ही अपने कक्षा व विषय सम्बन्धित Video व सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।