कोरोना काल में ट्रेन हो रही रद्द: आरक्षण केंद्रों का समय भी हो कम

कोटा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए रेलवे लगातार यात्री गाडियों को रद्द करता जा रहा है, जिससे टिकटों की बिक्री में भी कमी आयी है, जिसे देखते हुए पमरे के तीनों रेल मंडल कोटा, जबलपुर व भोपाल के पीआरएस (आरक्षण केंद्रों) की टाइमिंग घटाने की मांग वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (WCREU) के महामंत्री मुकेश गालव ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, जबलपुर से की है. गालव ने साथ में उत्तर पश्चिम मध्य रेलवे में इस तरह के लिए गये निर्णय के आदेश की प्रति भी दी है।

READ MORE; तौकते साइक्लोन के मध्यनजर अधिकारी अलर्ट मोड पर रहते हुए हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहे

WCREU के महामंत्री मुकेश गालव ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से कहा है कि यूनियन समय-समय पर रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराती आ रही है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से रेल कर्मचारी व उनका परिवारजन बहुत जल्दी ही संक्रमित होता जा रहा है. ऐसे में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की भी संभावना बनती जा रही है. ऐसे में महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में कमी आयी है. राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन व Curfew के कारण कुछ यात्री गाडियों के रद्द होने के कारण तीनों मडलों के पीआरएस काउंटरों में टिकिटिंग की भी समस्या उत्पन्न होती जा रही है. इन सब परेशानियां के मद्देनजर कुल 10 प्रतिशत टिकट ही बन पा रहे हैं. यूनियन ने मांग की है कि उत्तर पश्चिम, मध्य रेलवे के पत्रानुसार पशिचम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के PRS आरक्षण कार्यालयों की कार्य अवधि में कमी करते हुए दूसरी पारी का संचालन बंद किया जाए. PRS आरक्षण केंद्रों की दूसरी पारी की स ंचालन बंद कर उनकी एक पारी दोपहर 14.00 बजे तक संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए.
वहीं यूनियन ने पमरे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता को भी एक पत्र लिखा है. यूनियन महामंत्री मुकेश गालव ने मांग की है कि कोरोना की इस लहर के बीच पश्चिम मध्य रेलवे के दोनों कारखानें कोटा वर्कशाप व सीआरडबलूएस भोपााल में 100 प्रतिशत स्टाफ को बुलाया जा रहा है. नार्दन रेलवे मैकेनिकल वर्कशाप अमृतसर, रेलवे  बाोर्ड तथा डीओपीटी के संदर्भ आदेशों के तहत सभी कारखाना स्टाफ को दैनिक कार्य के लिए 50 प्रतिशत कर्मचारी की उपस्थिति के साथ  कार्य करवाने के आदेश हैं. अतरू WCREU की मांग है कि शीघ्र ही कोरोना प्रोटोकाल के तहत दोनों वर्कशाप में 50 प्रतिशत कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश जारी करें।