कोरोना गाँवों की ओर: तलावड़ा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप

गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर से मांग की है कि उप तहसील तलावड़ा क्षेत्र मे कोरोना का प्रकोप ज्यादा होने की सूचना लगातार आ रही है। गुर्जर ने कहा कि पीएचसी स्टाफ एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा भी कोरोना की पुष्टि की जा रही है। इसके बावजूद पीएचसी पर समुचित संसाधन नहीं है।
क्षेत्र के गांव मीनापाड़ा, हीरापुर, नारायणपुर, कड़ी झौंपड़ी, बाढ़ टटवाडा, बैरवा ढाणी तलवाड़ा में लगभग 50 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था नहीं करना चिंता का विषय है। गुर्जर ने कहा कि तलावड़ा पीएचसी पर तुरंत आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाए एवं गाँवो में स्पेशल चिकित्सा टीम भेजी जाए।

READ MORE: कोरोना काल में ट्रेन हो रही रद्द: आरक्षण केंद्रों का समय भी हो कम

भाजपा की चाय बनी कोरोनाकाल की पहचान
भाजपा सेवा संगठन अभियान के तहत भाजपा द्वारा संचालित चाय-बिस्कुट अल्पाहार दिन-प्रतिदिन प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है। कार्यकर्ताओं का इसमें लगातार सहयोग मिल रहा है। कोरोना वॉरियर्स को भाजपा कार्यकर्ता राजस्थानी आतिथ्य के साथ चाय पिला रहे हैं, जो उन्हें आत्मियता का आभास करा रहा है।
रविवार के कार्यक्रम में महेश आरेड्या, नीतेश मोदी, शिवदयाल जोशी, गोविंद सेवा, भवानी पार्षद, मिथलेश व्यास, सोमेश्वर टटवाल, संदीप सिंह आदि कार्यकर्ताओं द्वारा चाय तैयार कर शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात कोरोना योद्धाओं को वितरित की गई। भूखे को भोजन के तहत रविवार को 513 भोजन के पैकेट वितरण किए गए।