गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल की जिला कलक्टर से करीब डेढ घण्टे चली वार्ता में गंगापुर सिटी से कफ्र्यू हटाने के आसार कम नजर आए। विधायक मीना ने जिला कलक्टर को गंगापुर में व्यापारिक गतिविधियां शुरु करने की भावनाओं से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि वे उनकी भावनाओं को सरकार के समक्ष रखेंगे कि गंगापुर में यथासम्भव मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया जाए।
हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ कि बाजार कल बुधवार को खुलेंगे या नहीं। हो सकता है अभी और समय लगे। अब सरकार से हरी झण्डी मिलने के बाद ही कुछ हो सकता है।
जिला कलक्टर ने विधायक रामकेश मीना की बातों को धैर्य से सुना और अनाज मण्डी जल्द खुलने के संकेत दिए।
गंगापुर से गए प्रतिनिधिमण्डल में गहलोत ट्रेक्टर्स निदेशक सीएल सैनी, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्मकांटा, हनुमान लोहे वाले, प्रहलाद मेठी, मण्डी समिति अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद, केदार पीतलिया, अशोक शर्मा बुकसेलर, जितेन्द्र बुकसेलर, हरगोविन्द कटारिया, वीरेन्द्र अग्रवाल (वीरु टोड़ा), मुकेश देहात, लॉयन्स क्लब गरिमा व मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, विजय ठाकुरिया, सुरेन्द्र मित्तल, सतीश अग्रवाल धर्मकांटा, गोविन्द बरनाला, हरिओम भगत, शम्भू रेडिमेड, विष्णु डंगायच, सतीश मास्टर पीलोदा वाले, बाबूलाल नारौली वाले, संतोष दुबे शामिल हैं।
गौरतलब है कि गंगापुर सिटी कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र बना हुआ है। आम जरुरत की दुकानें खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने एडीएम को विधायक मीना की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा था। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया था कि वे मंगलवार को कलक्टर से मिलेंगे। इसके तहत आज मंगलवार को विधायक मीना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर से वार्ता के लिए पहुंचा था।
आपको बता दें कि प्रशासन की ओर से अमन कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी व बैरवा पाड़ा (इस्लामपुरा) को पूरी तरह सील कर गंगापुर शहर के अन्य क्षेत्रों में राहत देने के लिए जिला कलक्टर को दो दिन पूर्व प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। इन तीनों कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे।