प्रतिनिधि मण्डल कलक्टर से मिला, चल रहा है वार्ता का दौर, मिल सकते हैं अच्छे संकेत

गंगापुर सिटी मेें मॉडिफाइड लोकडाउन लागू हो या नहीं, कफ्र्यू से मिले राहत। इस मसले को लेकर गंगापुर सिटी से विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल जिला कलक्टर से वार्ता करने के लिए सवाईमाधोपुर पहुंच गया है। इस समय जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया से वार्ता चल रही है। दोपहर करीब डेढ बजे शुरु हुई वार्ता में विधायक मीना ने गंगापुर खुलने को लेकर अपना पक्ष रखा। वहीं व्यापारियों ने भी अपना पक्ष रखा। जिला कलक्टर सभी का पक्ष सुन रहे हैं। अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ शुभ संकेत मिलने के आसार है। हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गंगापुर से गए प्रतिनिधिमण्डल में गहलोत ट्रेक्टर्स निदेशक सीएल सैनी, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्मकांटा, हनुमान लोहे वाले, प्रहलाद मेठी, मण्डी समिति अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद, केदार पीतलिया, अशोक शर्मा बुकसेलर, जितेन्द्र बुकसेलर, हरगोविन्द कटारिया, वीरेन्द्र अग्रवाल (वीरु टोड़ा), मुकेश देहात, लॉयन्स क्लब गरिमा व मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, विजय ठाकुरिया, सुरेन्द्र मित्तल, सतीश अग्रवाल धर्मकांटा, गोविन्द बरनाला, हरिओम भगत, शम्भू रेडिमेड, विष्णु डंगायच, सतीश मास्टर पीलोदा वाले, बाबूलाल नारौली वाले, संतोष दुबे शामिल हैं।
गौरतलब है कि गंगापुर सिटी कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र बना हुआ है। आम जरुरत की दुकानें खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने एडीएम को विधायक मीना की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा था। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया था कि वे मंगलवार को कलक्टर से मिलेंगे। इसके तहत आज मंगलवार को विधायक मीना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल सवाईमाधोपुर कलेक्टरी पहुंचा, जहां वार्ता का दौर जारी है।
खबर से अपडेट रहने के लिए देखते रहें. badhtikalam.com