जिंदादिली से जीतेगा गंगापुर सिटी कोरोना की जंग


विनोद कुमार गुप्ता. badhtikalam.com
गंगापुर शहर की पब्लिक के मन में क्या चल रहा है यह किसी को पता नहीं। लेकिन हम आपको बता दें कि हर व्यक्ति कोरोना महामारी से भयभीत है। कोई नहीं चाहता कि वह कोरोना की जकड़ में आए। हर कोई इससे बचना चाहता है। समय-समय पर सरकार की ओर से नई-नई गाइड लाइन आ रही है। इन गाइड लाइनों का हमारे शहर के लोगों ने अच्छे से पालन किया। गंगापुर में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद से कफ्र्यू लगा हुआ है। जीरो मोबिलिटी लागू है। हर व्यक्ति सड़क पर निकलने से डरता है, जिसमें बच्चे व बुजुर्ग तो पूरी तरह घर में कैद हो गए। यदि आवश्यक काम है तो परिवार में से कोई युवा व्यक्ति ही घर से निकलने की हिम्मत जुटा पा रहा है। शहर की सड़कें पूरी तरह सुनसान हो गई। सड़कों पर तो सिर्फ सरकारी महकमा ही दौड़ता नजर आता है। अधिकांश चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात है। ये जवान इसलिए तैनात हैं कि कोई व्यक्ति बाहर से अपने शहर में बिना इजाजत के प्रवेश न कर पाए। यह सबकुछ हो रहा है कोरोना महामारी को रोकने के लिए। कोरोना महामारी को रोकने में हमें भी सहयोग करना चाहिए। इन दिनों देखने में आ रहा है कि कई लोग घरों से निकलकर बाजार में आना चाहते हैं। व्यापार करना चाहते हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि वह अब अपने व्यवसाय को संभाले। सब बातें ठीक है लेकिन हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने परिवार को सुरक्षित रखें। हम अपने परिवार को तभी सुरक्षित रख पाएंगे, जब सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे। हम कफ्र्यू खुलवाने की जल्दबाजी कर रहे हैं लेकिन गृहमंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमित इलाके में २८ दिन कफ्र्यू रहता है। हमें गंभीरता से इस पर विचार करना चाहिए। यदि बाजार खुलता भी है तो हमें बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। यदि हम इन गाइडलाइन के बिन्दुओं को फॉलो नहीं करेंगे तो शायद हम कोरोना की गिरफ्त मेें ना आ जाएं।
हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही व्यावसायिक पेशेवरों के लिए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने लघु संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने व्यापार करने वाले, उद्योग संचालन करने वाले को पे्ररित किया है। अपने लघु संदेश में रतन टाटा ने कहा कि व्यापार की दुनिया के मेरे प्रिय दोस्त, 2020 बस जीवित रहने का वर्ष है। इस साल आप लाभ व हानि के बारे में चिन्ता नहीं करें। सपने और योजनाओं के बारे में भी बात न करें। इस वर्ष अपने-आप को जीवित रखना सबसे महत्वपूर्ण है। जीवित रहना एक लाभ बनाने जैसा ही है।