लॉकडाउन में आम रोगियों के लिए राहत बनकर आई मोबाइल ओपीडी वेन

32 लोगों के सेहत की जांच कर 250 को उपलब्ध करवाई नि:शुल्क दवाईयां
करौली। कोरोना वायरस में आमजन को परेशानी नहीं हो इसके लिए जिलेभर में शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन सेवा रोगियों को वरदान साबित हो रही है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण सेवाएं मोबाईल ओपीडी वेन के माध्यम से दी जा रही है। जिसके तहत सेवा प्रारंभ के द्वितीय दिन जिलेभर में 32 रोगियों की जांचकर 250 को दवाऐं प्रदान की गई तथा 17 गर्भवती महिलाओं को एएनसी सेवाऐं भी प्रदान की गई।