करौली। भारत विकास परिषद शाखा करौली की ओर से गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। परिषद के सदस्य जरुरतमंदों को खोज रहे हैं, जिन्हें अभी तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है।
परिषद के अध्यक्ष पूर्व एसडीएम राजेंद्र गोयल ने बताया कि गुरुवार को सुबह शिकारगंज, सायनाथ खिड़किया, त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम एवं हिंडौन दरवाजा के आसपास के ऐसे चयनित 30 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
परिषद् के सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया है कि इस प्रकार राशन सामग्री वितरित करते हुए कोई भी सदस्य फोटो नहीं लेगा, जिससे प्राप्तकर्ता को किसी भी तरह की शर्मिंदगी उठानी पड़े। परिषद् की ओर से 250 कपड़े के मास्क भी तैयार करवाए जा रहे हैं, जिसके लिए कपड़ा कैलाश चंद बजाज ने नि:शुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्य वितरण के लिए भी एक साथ, एक स्थान पर नहीं गए। एरिया के आधार पर ही सदस्य उपस्थित रहे और मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा।