Corona Relief: घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या

गुरूवार को कोराना के पॉजिटिव केस आए 60, पॉजिटिव से लगभग चार गुना 225 हुए रिकवर
Corona Relief:
सवाई माधोपुर। जिले में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के लिए समुचित व्यवस्था एवं प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सा विभाग, प्रशासन के अधिकारी, ग्राम स्तर पर कोर कमेटियां संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे है। वहीं सर्वे टीम द्वारा घर घर सर्वे करने के साथ ही आईएलआई के लक्षण वाले लोगों को दवा किट उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के परिणाम लगातार दिखाई भी देने लगे है। वहीं लोगों द्वारा भी जन अनुशासन एवं गाइडलाइन का पालन करने से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का ग्राफ गिरने लगा है। पिछले चार पांच दिन से संक्रमितों की संख्या घटी है तथा रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब जिले में कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आने लगी है। पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या घटने लगी है साथ ही रिकवरी रेट भी काफी बढ़ गई है।

READ MORE: Israel Palestine Clash: इजरायल के साथ हो सकता है सीजफायर का ऐलान, हमास ने कही ये बात

गुरूवार को हुए जांच रिपोर्ट में 60 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो लगभग चार गुने 225 लोग रिकवर भी हुए। गुरूवार को जिले की लेब में 618 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 60 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों में से सवाई माधोपुर 26, गंगापुर में 15, बौंली में 4, खंडार में 9 एवं बामनवास क्षेत्र में 6 थे। पॉजिटिव की दर भी घटकर 9.71 प्रतिशत रही। गुरूवार को कोरोना से 1 मृत्यु भी दर्ज की गई। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों (Corona Infection) की संख्या 1063 रह गई है। कुल एक्टिव संक्रमितों में से सवाई माधोपुर ब्लॉक में 426, खंडार में 214, बौंली में 141, गंगापुर में 204 एवं बामनवास ब्लॉक में 78 पॉजिटिव एक्टिव संक्रमित है।

Corona Relief:
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने लोगों से इसी प्रकार का अनुशासन दिखाने, कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चैन को तोडने के लिए घर पर रहने, मास्क लगाने, गाइड लाइन की पालन करने का आग्रह किया है।