राहत की खबरः नए निकले पॉजिटिव से लगभग चार गुना हुए रिकवर

file photo

शनिवार को 102 नए कोरोना पॉजिटिव आए तो रिकवर हुए 463
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के लिए समुचित व्यवस्था एवं प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सा विभाग, प्रशासन के अधिकारी, ग्राम स्तर पर कोर कमेटियां संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चैन को तोडने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। वहीं सर्वे टीम द्वारा सर्वे करने के साथ ही आईएलआई के लक्षण वाले लोगों को दवा किट उपलब्ध करवाई जा रही है।

इसी के परिणाम दिखने भी लगे है। अब जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने लगी है। वहीं रिवकरी रेट भी काफी बढ गई है। शनिवार को हुए जांच रिपोर्ट में 102 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो इससे लगभग चार गुना 463 लोग रिकवर भी हुए। शनिवार को जिले की लेब में 660 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 102 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों में सवाई माधोपुर 45 गंगापुर में 22, बौंली में 32, खंडार में 1 एवं बामनवास क्षेत्र में 2 थे। पॉजिटिव की दर भी घटकर 15.45 प्रतिशत रही। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2030 रह गई है।