नवनिर्वाचित सभापति सहित पार्षदों का हुआ स्वागत-सम्मान

अग्रवाल महिला सेवा समिति व तहसील महिला मण्डल की ओर से हुआ कार्यक्रम


Gangapur city news।
यहां अग्रवाल भवन में अग्रवाल महिला सेवा समिति एवं तहसील महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता रहे। अध्यक्षता सेवा समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग ने की। शहर के नवनिर्वाचित सभापति एवं अग्रवाल पार्षदों का स्वागत सत्कार माला व पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। साथ ही सभी पार्षदों के साथ उनकी पत्नियों का भी माल्यार्पण एवं स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता रहे।
इस अवसर सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि महिलाएं समाज की आधारशिला हैं। वह जैसा आचरण करती है समाज उसी दिशा में जाता है। महिलाएं शहर को स्वच्छ रखने में पूरा सहयोग करें और शहर को स्वच्छता का पुरस्कार दिलवाएं, इसमें नगर परिषद का सहयोग करें।
इस मौके पर समाज की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बालिका रिचा गुप्ता ने बसंत पर अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
अनुष्का गर्ग ने अपनी प्रस्तुति में तांडव नृत्य किया और आशी भंडारी ने भी घर मोरे परदेसिया … पर अपनी प्रस्तुति दी। पलक सिंघल ने राजस्थानी गीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने सेवा समिति व महिला मण्डल के उत्साह एवं कार्यों की प्रशंसा करते हुए आग्रह किया कि महिलाएं आगे भी इसी उत्साह से समाज उत्थान के कार्य करती रहें। इससे समाज की प्रगति की ओर अग्रसर होगा।

NEWS MORE: Homeopethic College: अजमेर व जोधपुर में शीघ्र शुरू होंगे

महिला मण्डल महामंत्री वंदना गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाली बालिकाओं एवं अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व में ऑनलाइन माँ-बेटी संवाद प्रतियोगिता जो अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से रखी गई थी, उसमें प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाली माताओं को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंच संचालन मंजू आर्य ने किया।
कार्यक्रम के अंत में तहसील अध्यक्ष रेनू आर्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उदेई मोड़ महिला मंडल अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, मिर्जापुर महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता आर्य, पुष्पा आर्य, पदमा, अनीता पंसारी, हंसा जिंदल, पुष्पा गर्ग, माया गुप्ता, सुमन, रजनी गोयल, सरिता, इला, शशि, रजनी गुप्ता, सेवा समिति उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, शशि गोयल, इंदिरा, मंजू मंगलम्, रीना, माया, गीता, शारदा, प्रेमलता, हेमलता, प्रमिला, पुष्पा, चंचल, कृष्णा, नीलम, मीनाक्षी, सीमा सिंघल, संजना मित्तल, अंजू मालधनी, मीना गोयल, सुमन, माधवी, पिंकी मीना, पदमा अग्रवाल, रीना मित्तल, सीमा गुप्ता, पुष्पा गर्ग, शारदा गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, मंजू गुप्ता, सुनीता गुप्ता, पुष्पा आर्य, मनीषा गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, शिमला, शकुंतला, सुमन आर्य, सुमन एवं अर्चना इत्यादि समस्त महिला मंडल सदस्य उपस्थित रही।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US