भगवती जागरण में सुनाई माता की महिमा, भावविभोर हुए श्रद्धालु

गंगापुरसिटी। नवरात्र के उपलक्ष्य में शनिवार रात हाडोत्या कॉलोनी में भगवती जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करौली, हिण्डौनसिटी, भरतपुर व स्थानीय कलाकारों ने माता के भजनों की भेंट सुना कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सरोबार कर दिया। जगदीश प्रसाद मच्छीपुरा वालों की ओर से राज राजेश्वरी मां बिजासन माता इंदरगढ़ देवी का दरबार सजाया गया। आयोजक मंडल परिवार व मां इंदरगढ़ देवी सेवा समिति सचिव वेद प्रकाश मंगल, रमेशचंद जीवद वाले, बाबूलाल माली, नेमीचंद, मुकेश सहित समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी कलाकारों का माला पहनाकर एवं माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। हिंडौन के शेखर मधुर, करौली के आदेश शर्मा, मनोज शर्मा भरतपुर के कलाकारों ने माता रानी की एक से एक भेंट प्रस्तुत कर श्रोताओं को नाचने पर विवश कर दिया। लाल लाल चुनरी सितारों वाली उसे ओढ़ कर आई है मां शेरावाली…, दरबार सजा तेरा ऐसा मां…, मेरी मैया की चुनरी उड़-उड़ जावे पवन धीरे-धीरे चलो…, श्याम बाबा श्याम बाबा आया हूं मैं तेरे द्वार… आदि भजनों की प्रस्तुति दी।

READ MORE: नृत्य के साथ खनके डांडिया, लोकगीतों की रही धूम, लॉयन्स क्लब गरिमा का डांडिया महोत्सव

आयोजन कर्ता परिवार और मां इंदरगढ़ सेवा समिति अध्यक्ष देवीचरण गर्ग एवं कार्यकर्ताओं ने माता रानी को चुनरी ओढाकर भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पार्षद कृष्ण कुमार कुबेर मेडिकल, मिठ्ठू लाल कारीगर, अशोक जांगिड,़ बनवारी लाल, गोकुल चंद, राकेश गर्ग, प्रद्धुमन गुप्ता, अनुराग गर्ग, प्रियांशु सोनी, कैलाश गुप्ता, अशोक, मनीष जिंदल, धीरज जिंदल, प्रदीप बैंक वाले, भगवान सहाय एडवोकेट, हनुमान शर्मा, आलोक गुप्ता, निरमा देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती हंसादेवी जिंदल आदि श्रद्धालु मौजूद थे। सुबह 5 बजे भगवती की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।