सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…29 JULY 2021

घर-घर नल कनेक्शन: जिले में 262 गांवों के लिए 214 जल योजनाओं की स्वीकृतियां जारी

सवाई माधोपुर. जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुुुंचाने की योजना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में योजना के तहत घर-घर जल संबंध के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियांविति की योजनावार समीक्षा कर निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में 756 गांवों में से जल योजनाओं के माध्यम से घर घर नल कनेक्शन किए जाने हैं। इस वर्ष मिशन के तहत 57 हजार से अधिक टेप कनेक्शन का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। जिले में 262 गांवों के लिए 214 जल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। इसमें से 118 गांवों की 113 जल योजनाओं के कार्यादेश जारी किए जा चुके है तथा 69 योजनाओं में कार्य प्रारंभ हो चुके है। इन 214 योजनाओं में 37793 नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
कलेक्टर ने शेष गांवों की डीपीआर शीघ्र तैयार कर स्वीकृति के लिए भिजवाने के निर्देश दिए। जिससे सभी गांवों के लोगों को नल कनेक्शन के माध्यम से 2024 तक आवश्यक रूप से नल कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति हो सके। कलेक्टर ने स्वीकृत योजनाओं के कार्याे में प्रगति लाकर समय पर पूरा करने तथा इनसे नल कनेक्शन लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के 732 गांवों में वीडब्ल्यूएससी का गठन हो चुका है इनका पुनर्गठन कर महिलाओं की भागीदारी की जाए तथा आईएसए टीम इनके बैंक खाते खुलवाने के कार्य में गति लाएं। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर एवं फीटर की ट्रेनिंग सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली तथा ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवाओं का गांवों में सहयोग लिया जाए। इससे पूर्व कलेक्टर ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट की जानकारी ली। बैठक में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना ने बताया कि सवाई माधोपुर के 50, चौथ का बरवाडा के 10, मलारना डूंगर के 3, बौंली के 2, बामनवास के 35 एवं गंगापुर के 40 कुल 180 गांवों में इसी वर्ष शत प्रतिशत नल कनेक्शन का लक्ष्य रखकर कार्य किया जा रहा है।
सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को भी करवाएं:- कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जल योजनाओं में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। ठेकेदार द्वारा आपूर्ति की जाने वाली सामग्री एवं उपयोग में ली रही सामग्री का अधिकारी निरीक्षण करने के दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को भी साथ में रखकर निरीक्षण करवाएं। गुणवत्ता जांच करने की सूचना वीडब्ल्यूएससी को आवश्यक रूप से दे। जन सहभागिता के द्वारा प्राप्त किए जाने वाले अंशदान के संबंध में जागरूकता बनाने के निर्देश भी दिए।
स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में नल कनेक्शन की समीक्षा:- कलेक्टर ने बैठक में बताया कि जिले के ऐसे सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र जो अब तक भी पेयजल कनेक्शन से वंचित हैं, उनको जल जीवन मिशन में कनेक्शन जारी होंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 708 स्कूल, 686 आंगनबाडी केन्द्र नल कलेक्शन के लिए चिन्हित किए गए है। इनमे से 206 स्कूलों में हैंडपंप से पेयजल की व्यवस्था है, इनमें जिला परिषद के माध्यम से सिंगल फेज मोटर लगवाकर टेप कनेक्शन करवाने के लिए जिला परिषद के अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार शेष अन्य विद्यालयों मंे जल योजनाओं के माध्यम से कनेक्शन करवाएं जाएंगे। आंगनबाडी केन्द्र, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्र पर भी नल कनेक्शन के संबंध में समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की बैठक में जल जीवन मिशन के तहत युवाओं को राजस्थान राज्य कौशल विकास परिषद के माध्यम से विद्युतकार, प्लम्बर और फीटर का प्रशिक्षण देने के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि जल जीवन मिशन सहित अन्य पेयजल सुविधाओं संबंधी विकास कार्यों में स्थानीय युवाओं की सहभागिता हो सके।
समय पर एवं गुणवत्ता के साथ हो कार्य:- कलेक्टर ने जिले के लिए स्वीकृत योजनाओं के कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बकाया एवं बीएसआर दर नई आने के कारण संशोधित डीपीआर तैयार कर शीघ्र स्वीकृत करवाकर घर घर नल कनेक्शन के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों की जन भागीदारी बढाने तथा जनता द्वारा दिए जाने वाले कंट्रीब्यूशन के संबंध में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में एसई पीएचईडी सीताराम मीना ने प्रगति की जानकारी दी। बैठक में अधिशासी अभियंता कैलाश चंद, हरज्ञान सिंह, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

READ MORE: बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडंेगे अधिकारी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

अटल भूजल योजना में वाटर सिक्योरिटी प्लान 15 अगस्त तक तैयार करेंः कलेक्टर
अटल भूजल योजना क्रियांविति समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को हुई। बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने भूजल की उपलब्धता के अनुसार वाटर सिक्योरिटी प्लान को 15 अगस्त तक आवश्यक रूप से तैयार करने के निर्देश भूजल वैज्ञानिक को दिए।
बैठक में भूजल वैज्ञानिक ने बताया कि जिले की चौथ का बरवाडा पंचायत समिति के भगवतगढ, ईसरदा, कुस्तला, पांचोलास, रजवाना, रवांजना चौड, टापुर, शिवाड, बलरिया एवं भेडोला, खंडार ब्लॉक की दौलतपुरा, गोठडा, गंडावर, मेईकलां, छाण, बरनावदा, खंडार, बालेर, चितारा एवं लहसोडा तथा सवाई माधोपुर ब्लॉक की जीनापुर, सूरवाल, छारोदा, कुंडेरा, रावल, ओलवाडा, भदलाव, श्यामपुरा, भूरी पहाडी एवं बाडोलास ग्राम पंचायत को लिया गया है। इन पंचायतों में वाटर रिसोर्सेज, वाटर ऑडिट एवं वाटर सिक्योरिटी प्लान बनाया जाएगा।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्लान निर्माण एवं क्रियांवित करने में समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कृषि उप निदेशक राधेश्याम मीना, सहायक निदेशक उद्यान चंद्रप्रकाश बडाया, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल रामखिलाडी मीना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एसई सीताराम मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

READ MORE: Tokyo Olympics से बाहर हुई मैरीकॉम, कड़े मुकाबले में कोलंबियाई मुक्केबाज ने हराया

जिला निष्पादक समिति की बैठक आयोजित
पन्द्रह दिवस में प्रगति नहंी सुधरी तो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी होंगे जिम्मेदार: कलेक्टर

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति शत-प्रतिशत की जाए। कलेक्टर ने सीडीईओ से कहा कि माइक्रो मेनेजमेंट प्लान तैयार कर जिन बिन्दुओं में जिला पीछे चल रहा है, उन कमियों को दूर करने का प्रयास करें। बैठक में जिला रैंकिंग के बिंदुओं में पिछडने पर सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को विशेष प्रयास कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए तथा कहा कि स्थिति में 15 दिवस में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित सीबीईओ जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने बैठक में प्रवेशोत्सव एवं नामांकन की स्थिति की समीक्षा करते हुए नामांकन बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में साफ-सफाई तथा अनुपयोगी सामानों की नीलामी/निस्तारण की कार्यवाही करें। विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्याे की गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अप्रारंभ कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने विद्यार्थियों के लिए आने वाले पोषाहार के गेहूं एवं चावल के संबंध में प्राप्ति एवं वितरण की समीक्षा की तथा सीबीईओ एवं अधिकारियों को इसकी सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोम्बो पेक का वितरण पूरी पारदर्शिता रखते हुए दिए गए सैंपल के अनुसर होना चाहिए। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जिले की रैंकिंग 18 वे स्थान पर रहने पर नाराजगी जताई तथा रैंकिंग के एक-एक बिंदू की समीक्षा करते हुए जिन बिंदूओं में अंक कम मिले, उनमें सुधार के निर्देश दिए तथा सभी सीबीईओ को सतत प्रयास करने के निर्देश देते कहा कि पन्द्रह दिवस में रैंकिंग के बिन्दूओं में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में स्माइल-3 की प्रगति समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति वाले ब्लॉक के अधिकारियों को प्रगति बढाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा कर जिले की स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए।
बैठक में ब्लॉक वार रैंकिंग के बिंदुओं, नामांकन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 80 जी की प्रगति, खेल मैदान, क्रियाशील इंटरनेट सुविधा, परीक्षा परिणाम, ज्ञान संकल्प पोर्टल, एसएमसी रजिस्ट्रेशन सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर निर्देश दिए।
मिड डे मील का समय पर एवं पूरा वितरण हो:- कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में बालकों के लिए आने वाले मिड डे मील का समय पर उठाव एवं वितरण किया जाए। जिन विद्यालयों में पोषाहार नहीं पहुंचा है, वहां पहुचाया जाए। विद्यालयों में पोषाहार का खाद्यान्न तोलकर पूरा लिया जाए। उन्होंने कोम्बो पैक के वितरण की मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने न्यूट्री पोषण योजना के तहत किचन गार्डन विकसित किए जाने के संबंध में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। जिले में 289 विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किए जाने है, लेकिन अभी तक 132 में किचन गार्डन विकसित किए गए है। शेष में भी स्थापित करने के निर्देश दिए गए। आधार कार्ड नामांकन के लिए पंचायत वाइज शिविर लगवाकर बच्चों का आधार एवं जन आधार नामांकन करवाने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। बैठक में सीपीओ बाबूलाल बैरवा, अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य कैलाश गुप्ता, सीडीईओ रामकेश मीना, जिशिअ राधेश्याम मीना, सहायक निदेशक रमेश चन्द मीना, एपीसी चन्द्रशेखर शर्मा, सवाईमाधोपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द गुप्ता, खण्डार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिथलेश शर्मा, चौथ का बरवाडा बृजलाल मीना, बामनवास सीबीईईओ, गंगापुर सीबीईओ, एडीईओ घनश्याम बैरवा, मंजू जैन, चंद्रशेखर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


ऋण एवं अनुदान आवेदन पत्र भरवाने हेतु विशेष शिविर 30 जुलाई को
कार्यालय परियोजना प्रबन्धक, अनुजा निगम, सवाई माधोपुर में संचालित बैंकिंग (केवल अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए) एवं गैर-बैंकिंग योजना (केवल अनुसूचित जाति के लिए) के अनुदान एवं ऋण आवेदन पत्र भरवाने हेतु पंचायत समिति खण्डार परिसर में 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि ऋण एवं अनुदान सम्बन्धि आवेदन करने के लिए पात्रता में राजस्थान का मूल निवासी, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला अथवा वार्षिक आय ग्रामीण क्षैत्र में 54 हजार 300 रूपए व शहरी क्षैत्र में 60 हजार 120 रूपए से अधिक नहीं हो। पूर्व में निगम की किसी भी योजना में लाभान्वित नहीं हुआ हो तथा राज्य सरकार एवं बैंक का पूर्व में कोई ऋण बकाया नहीं हो।
योग्यता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति शिविर में आवश्यक दस्तावेज बैंकिंग व गैर-बैंकिंग योजना हेतु कार्यशाला योजना-मकान का पट्टा, कूप विद्युतीकरण योजना-डिमाण्ड नोटिस की रसीद, जमाबन्दी की नकल, कृषियंत्र योजना-कृषि विभाग द्वारा निर्धारित फर्म से कोटेशन व बिल, जमाबन्दी की नकल, बकरी पालन योजना-दुधारू पशु प्रमाण पत्र, बकरी के साथ फोटो, बकरी क्रय हेतु कोटेशन व अन्य दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, अदेय प्रमाण पत्र स्टाम्प पर लेकर शिविर में उपस्थित होवें ताकि अधिक से अधिक अनुदान एवं ऋण आवेदन पत्र भरवाकर इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके।  

आर्टिस्ट डाटाबेस होगा तैयार, इच्छुक कलाकार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भर कर
15 अगस्त 2021 तक जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में पंजीकृत हो सकते है
सहायक निदेशक पर्यटन को बनाया गया है जिले का नोडल अधिकारी
सवाई माधोपुर।
जवाहर कला केन्द्र जयपुर के अतिरिक्त महानिदशक (प्रशा.) ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जवाहर कला केन्द्र की स्थापना प्रदेश की कला एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही प्रदेश के विभिन्न विधाओं के स्थापित/वयोवृद्ध/युवा एवं नवोदित कलाकारों एवं कला के उन्नयन संरक्षण/प्रदर्शन हेतु जवाहर कला केन्द्र की स्थापना वर्ष 1993  की गई थी तथा केन्द्र अपने उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में सतत प्रयासरत है। केन्द्र ने हाल ही में प्रदेश के कलाकारों का एक व्यापक एवं प्रामाणिर्क आटिस्ट डाटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया गया है। जिला कलेक्टर ने आर्टिस्ट डाटाबेस के लिए सहायक निदेशक पर्यटन को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलाकारों द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में प्रस्तुत विवरण/जानकारी के आधार पर आगामी कार्यक्रमों में उनकी कला की प्रस्तुतिकरण का अवसर प्रदान किया जा सकेगा साथ ही प्रतिभागी कलाकारों को जवाहर कला केन्द्र के नियमों के अनुरूप उपयुक्त पारिश्रमिक का भुगतान किया किया जा सकेगा। इच्छुक कलाकार आर्टिस्ट डाटाबेस हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र को भर कर जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में पंजीकृत हो सकते हैं।
कलाकारों द्वारा भरे हुये निर्धारित प्रपत्र (मय दस्तावेजों के) सम्बन्धित जिले के जिला कलेक्टर के माध्यम से अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा के साथ जवाहर केन्द्र को भिजवाना होगा। कलाकारों की सुविधा के लिये डाटाबेस हेतु निर्धारित आवेदन पत्र को जवाहर कला केन्द्र की ई-मेल jkk@rajasthan.gov.in पर भी भेजा जा सकता है किन्तु जिला कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा युक्त आवेदन पत्रों को केन्द्र द्वारा पंजीबद्ध किये जाने हेतु मान्य किया जायेगा। कलाकारों द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र 15 अगस्त 2021 तक जवाहर कला केन्द्र, जयपुर को प्रेषित किये जा सकते है। इसके लिए कलाकार सहायक निदेशक पर्यटन कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है।

बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडंेगे अधिकारी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आदेश जारी कर जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी उनकी अनुमति/स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगे।
कलेक्टर ने आदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर रहकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आदेश में बताया कि बिना अनुमति मुख्यालय छोडने को गंभीरता से लिया जाएगा तथा राजकार्य में लापरवाही मानते हुए संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

प्रभारी मंत्री 30 जुलाई को गंगापुर में करेंगे जनसुनवाई,
लेंगे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
उद्योग एवं राजकीय उपक्रम तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री परसादी लाल मीना 30 जुलाई को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि प्रभारी मंत्री शुक्रवार को सुबह सवा 11 बजे पंचायत समिति सभागार गंगापुर में जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद अपरान्ह तीन बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की पंचायत समिति सभागार गंगापुर में बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति समीक्षा करेंगे।

बा-बापू वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिले में चार लाख से अधिक पौधे लगाये जायेंगे-जिला कलेक्टर
मनरेगा से हरियाली के लिए अन्य कार्याे के प्रस्ताव पर भी की चर्चा
जिले में मानसून के दौरान बा-बापू अभियान के तहत पौधारोपण करने तथा हरियाली के लिए मनरेगा से लाइन विभागों द्वारा करवाए जाने वाले कार्याे के संबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजित हुई। बैठक में समस्त विभागों को बा-बापू अभियान के तहत दिए गए लक्ष्यों के अनुसार वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम स्वरूप चौहान ने बताया कि बा-बापू वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में 4 लाख 30 हजार 110 पौधे पंचायत समितियों, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग द्वारा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत फलदार, छायादार पौधे लगाये जायेंगे। वहीं पोषण वाटिका भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 लाख 430, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा दस हजार, वाटरशेड दस हजार, खान विभाग पांच हजार, जल संसाधन पांच हजार, शिक्षा विभाग दस हजार एवं अन्य विभाग 7 हजार पौधे लगाएंगे। इसी प्रकार सामाजिक वानिकी द्वारा 2 लाख 31 हजार 900 एवं रणथंभौर बाघ परियोजना द्वारा 50 हजार पौधे लगाएं जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने मरनेगा के तहत इस योजना में किए जाने वाले कार्याे के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपवन संरक्षक जयराम पांडे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई एवं एक्सईएन, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

गुरूवार को जॉंचंे गये सभी 84 कोरोना सैम्पल नेगेटिव
जिले में गुरूवार को जॉंचंे गये सभी 84 कोरोना सैम्पल नेगेटिव आये हैं। जिले में अन्तिम पॉजिटिव केस 17 जुलाई को आया था, वो भी 26 जुलाई को रिकवर हो गया था।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि 17 जुलाई के बाद जिले में कोरोना का एक भी नया पॉजिटिव केस दर्ज नहीं किया गया है।
कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि जिले को सतत कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए सभी पात्र लोग कोविड-19 टीके की दोनों डोज निर्धारित समय पर लगवा ले। मास्क, सोशल डिस्टंेसिंग आदि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें जिससे जिला लगातार कोरोनामुक्त रहे। उन्होंने लोगों से जन अनुशासन की पालना करने का आग्रह किया है।

तहसीलदार की उपस्थिति में राजस्व टीम अजनोटी में रास्त से हटवाया अतिक्रमण
सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीना के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम ने गुरूवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अजनोटी गांव मंे 20 वर्षो से रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को ग्रामीणों से समझाइश कर हटवा दिया है।
इस मौके पर रेवन्यू टीम, आईएलआर रामजीलाल संगत, आईएलआर मिथलेश शर्मा, पटवारी अभिलेखा मीना पटवारी, विजय सिंह मीना पटवारी, मनराज मीना मौजूद थे।