अग्रवाल महिला सेवा समिति: यूट्यूब चैनल अग्रमंगल गीत का हुआ शुभारम्भ

गंगापुरसिटी। अग्रवाल महिला सेवा समिति की मंडल बैठक शुक्रवार को रेखा गर्ग की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई। महामंत्री वंदना गर्ग ने बताया कि अग्रमंगल गीत के नाम से मंडल द्वारा एक यूट्यूब चैनल बनाया गया है। इसमें विवाह, सगाई व अन्य शुभ कार्य पर गाए जाने वाले गीव व भजनों का संग्रह होगा। वार-त्योहार पर सुनाई जाने वाली कहानियां भी इस चैनल पर उपलब्ध होगी। शुक्रवार को इस चैनल का उद्घाटन किया गया। इसके बाद काफी संख्या मेें लोग चैनल से जुड़ गए। आगे भी चैनल पर हर सप्ताह विवाह समारोह और किसी अन्य धार्मिक आयोजनों में गाए जाने वाले गीत एवं देवी देवताओं की कहानियां का ऑडियो अपलोड किया जाएगा। सभी गीत-भजन एवं कहानियां अग्रवाल महिला मंडल की सदस्य ही गाती हैं।
प्रचार मंत्री अंजू मलधानी ने बताया की इस यूट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाएगा ताकि देश में कहीं भी किसी भी समाज की महिलाए इस गीत भजन एवं कहानियों का लाभ ले सके। सांस्कृतिक मंत्री रीना मित्तल ने बताया कि 6 अगस्त को अग्रवाल महिला सेवा समिति द्वारा लहरिया महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव में सरप्राइस गिफ्ट व भी गेम्स भी होंगे।
बैठक में सुमन गुप्ता, पदमा अग्रवाल, कृष्णा देवी, पुष्पा गुप्ता, रीना गोयल, मंजू सिंघल, उर्मिला मित्तल, पिंकी गुप्ता, सरोज गर्ग, रजनी गोयल, पुष्पा आर्य, मधुलता, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू गुप्ता, सरिता अग्रवाल, आशा सिंघल, मीनाक्षी गोयल, शारदा देवी, माया जिंदल, प्रमिला अग्रवाल, माया गुप्ता, मंजू मंगलम, अनीता पंसारी और संजना मित्तल मौजूद थे।