राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का मिलेगा लाभ

गंगापुरसिटी। राज्य सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृति योजना के तहत विदेश में अध्ययन का अवसर प्रदान किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मीचंद मीना ने बताया कि इस योजना के तहत स्नातक स्तर, स्नातकोत्तर स्तर, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टोरल अनुसंधान के लिए निर्दिष्ट विषयों में विदेश में उच्च अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रतिवर्ष 200 विद्यार्थियों को यह छात्रवृति दी जाएगी। इनमें 30 प्रतिशत अवार्ड छात्राओं के लिए चिह्नित है। छात्रवृति केबल उन्हीं आवेदकों को दी जाएगी, जिन्होंने पूर्व में ही सम्बन्धित विदेशी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन किया हो।