मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का मिलेगा लाभ

गंगापुरसिटी। महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संचालित है। राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य लक्ष्मीचंद मीना ने बताया कि योजना के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश अथवा सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को लाभ देय होगा। उन्होंने बताया कि यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा, आरएएस अधीनस्थ सेवा, सब इंस्पेक्टर, रीट, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, कांस्टेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लैट परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा ईमित्र-एसएसओ आईडी के माध्यम से एसजेएमएस व एसएमएस पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। दूसरे गांव, शहर से आकर प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने पर आवासीय सुविधाओं के लिए नियमानुसार भुगतान किया जाएगा।