लाखों रुपए का मकान गौशाला को दान कर शहर के लिए प्रेरणा स्रोत बने ओमदत्त: रामकेश मीणा

गंगापुर सिटी। गोपाल गौशाला समिति के तत्वावधान में गौशाला परिसर दशहरा मैदान में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीणा व अतिथियों ने गौमाता गोपाल की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह को संबोधित करते हुए भामाशाह ओमदत्त शर्मा ने कहा कि गौमाता के अंदर तैंतीस कोटी देवता निवास करते हैं। गौ माता की सेवा भगवान राम और कृष्ण ने की थी। ऐसी देव स्वरूप माता की सेवा के लिए उन्होंने यह प्रॉपर्टी गौशाला को दान में दी है।

प्रेरणा स्रोत व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट कृष्ण कुमार उपाध्याय ने दानपत्र का संक्षिप्त विवरण उपस्थित लोगों को बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि इस तरह का दान उन्होंने पहली बार देखा है, जब दानदाता ने अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी गौशाला को दान दी है। लाखों रुपए की प्रॉपर्टी दान करके ओमदत्त शर्मा समूचे शहर के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। शहर के भामाशाह के रूप इनका नाम सम्मान के साथ लिया जाएगा। गौ संवर्धन व गौशाला के विकास के लिए वे सदा तैयार रहेंगे।

READ MORE: मंदबुद्धि महिला प्रभुजी को भेजा अपना घर

गौशाला परिवार ने भामाशाह श्रीमती कमला देवी व ओमदत्त शर्मा सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भामाशाह व उनकी पत्नी ने अपने मकान की प्रॉपर्टी के कागजात गौशाला के नाम कर विधायक व उपस्थित लोगों के समक्ष गौशाला परिवार को सौंप दिए। सभी ने इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान गौशाला परिवार ने अपनी विभिन्न समस्याओं के लिए विधायक को ज्ञापन सौंपा। इस पर विधायक ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में दानदाता व भामाशाह श्रीमती कमला देवी व ओमदत्त शर्मा, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीणा, अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट कृष्ण कुमार उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट बृजनंदन दीक्षित, समाजसेवी सीताराम बर्तन वाले, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा, गौशाला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री विजय गोयल, उत्तम सिंधी, इंद्रदेव गुप्ता, कृपाशंकर उपाध्याय, प्रमोद मोदी, ओम प्रकाश गुप्ता पीएनबी, हिमांशु कौशिक, मनोनीत पार्षद विकेश खण्डेलवाल, मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष सुशील दीक्षित, लॉयंस क्लब गरिमा अध्यक्ष मनीष सागवान, मदन मंडी, रामचरण कटारिया, कमलेश खिदरपुर, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा आर.ओ., रामगोपाल सेल टैक्स, अंकित गुप्ता, गोपाल लाल, भूपेंद्र भूषण कटारा, कुशला खूंटेटा, दानदाता के परिजन ब्रह्मदत्त शर्मा, पंकज शर्मा पत्रकार, पुत्री मंजू देवी, संजू शर्मा, रामबाबू, राजेश के साथ अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन विजय गोयल व कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।