गंगापुरसिटी। कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति राजस्थान के आह्वान पर शुक्रवार को कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्यालय में सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चेतराम मीना को सौंपा। उपजिला संयोजक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि कार्मिकों की मांगों पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने व 18 सूत्री मांग पत्र पर ध्यान नहीं दिए जाने पर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। साथ ही ज्ञापन में १ से १० अगस्त तक सरकारी वाट्सअप गु्रप से कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों के लेफ्ट होने व आगामी दिनों में ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार कर राज्य स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैं। इस मौके पर कृषि अधिकारी (फसल) गोपाल लाल शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी छुट्टनलाल मीना, रजनी वर्मा, बृजलाल मीना, उपजिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, अमित कुमार मीना सहित कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी मौजूद थे।
Related Articles
ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता: बालिकाओं व महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
गंगापुरसिटी। अग्रवाल विकास समिति की ओर से संचालित अग्र संचार नेट द्वारा 25 जुलाई से 5 अगस्त तक ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। संयोजक ने बताया कि 15 वर्ष से कम बालिका वर्ग […]
WCREU का चेतावनी दिवस: मौद्रीकरण के खिलाफ रेलकर्मियों का प्रदर्शन, जनशताब्दी ट्रेन आगमन पर रैली
गंगापुरसिटी। केन्द्र सरकार की मौद्रीकरण नीति के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRMF) व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (WCREU) के आह्वान पर बुधवार को चेतावनी दिवस मनाया गया। इस दौरान गंगापुरसिटी में शाम […]
Lions Club ने अन्नदान कार्यक्रम में कराया निशुल्क अल्पहार, सेवा पुण्य कार्य
गंगापुरसिटी। लायन्स क्लब विश्व के 220 देशों में पीडि़त मानव की सेवा कर रहा है। पीडि़त मानव की सेवा में लायन्स क्लब सदस्य भी कोई कमी नहीं छोड़े रहे हैं। नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल […]