जीजीसी फ्रेंडस क्लब: विजेताओं को किया पुरस्कृत, महिलाओं ने मनाया लहरिया महोत्सव

गंगापुरसिटी। जीजीसी फ्रेन्डस क्लब की ओर से रविवार को विजय पैलेस में लहरिया महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया।
सावन क्विन की उपाधि रीना पल्लीवाल को प्रदान की गई। क्विज विनर पूजा खण्डेलवाल व लक्की ड्रॉ विनर मधु शर्मा रहीं। सेल्फी कॉन्टेस्ट में शीतल को प्रथम, मनोरमा को द्वितीय व शोभा को तृतीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. तृप्ति बंसल, रीना पल्लीवाल, रक्षा बरडिया, जगदीश सिंधी, मनीष जैन उपस्थित रहे।
इस दौरान क्लब की ओर से एक माह से चल रहे योग शिविर का समापन भी किया गया। शिविर में नियमित भाग लेने पर मधु उपाध्याय व सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही योग शिक्षक महेश खण्डेलवाल को भी सम्मानित किया गया। योग गुरु खण्डेलवाल ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है। सभी को योग क्रियाओं को अपनाना चाहिए, जिससे देश के नागरिक स्वस्थ रहें। इस अवसर पर अतिथियों ने क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए क्लब को ओर अधिक विस्तार देने की बात कही।
डॉ. तृप्ति बंसल ने महिलाओं से इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही नियमित रूप से कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर कई महिलाओं ने क्लब की सदस्यता भी ग्रहण की।
क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा, सचिव विद्या गुप्ता व कोषाध्यक्ष वाणि तांगड ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन रचना मित्तल ने किया।