अग्रवाल शिक्षण संस्थान कार्यकारिणी चुनाव: जाने किसके सिर बंधा जीत का ताज?

गंगापुरसिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान कार्यकारिणी के 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद शाम को मतों की गणना की गई। चुनाव अधिकारी सुरेशचंद गुप्ता (गहनोली वाले) की देखरेख में देर रात तक मतगणना की गई। मतगणना को लेकर उम्मीदवार व समर्थक ही नहीं समाज के नागरिक भी परिणाम को लेकर उत्सुक रहे। समाज के लोग अपने सम्पर्क के व्यक्तियों से परिणाम के बारे में जानकारी करते रहे। देर रात करीब 2 बजे मतगणना का कार्य पूरा हुआ। इसके बाद परिणामों की घोषणा की गई। परिणाम सामने आने के बाद विजयी उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विजयी प्रत्याशियों को बधाई भी दी गई। गौरतलब है कि 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में मतदान हुआ था। 3532 सदस्यों में से 1795 ने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव परिणाम में पूर्ण सावधानी बरती गई है। इसके बावजूद यदि कोई त्रुटि रहती है तो अग्रवाल शिक्षण संस्थान की ओर से जारी सूचना को ही अधिकृत मानें।