वर्तमान काउंसलिंग प्रणाली की खामियों को करे दूर, समग्र शिक्षक संघ ने भेजे ज्ञापन

करौली. राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार ने शिक्षा निदेशक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक समेत उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर शिक्षा विभाग में प्रचलित वर्तमान काऊसंलिगं प्रणाली की खामियों को दूर करने की मांग की है। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ जिला करौली के जिला अध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार ने बताया कि शिक्षकों एवं कार्मिकों के पद स्थापन परिवर्तन, नियुक्ति, सेटअप, समायोजन इत्यादि के दौरान अपनाई जाने वाली काउंसलिंग प्रणाली की खामियों के कारण कुछ प्रकरणों में जहां एक ओर कार्मिकों को परेशानी झेलनी पड़ती है, वहीं दूसरी ओर न्यायालय प्रकरण भी बनते हैं। उन्होंने अवगत करवाया की शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं प्रथम श्रेणी समकक्ष के लिए शिक्षा निदेशक स्तर से काउंसलिंग के दौरान रिक्तियां खोलने, संशोधित करने एवं अन्य समस्त कार्यवाही इस त्रिस्तरीय व्यवस्था के अनुसार विकेंद्रीकरणकी जानी चाहिए । उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण एवं शहरी समस्त पदों को खोला जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष डिगार ने ज्ञापन में काउंसलिंग से तीन दिवस पहले पद एवं विषयवार कार्मिकों की सूची के साथ ही रिक्त पदों की सूची को भी सार्वजनिक करने की मांग की।