कोल्ड चेन हैंडलर्स की बैठक: नवीन संशोधनों की दी जानकारी

करौली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने स्वास्थ्य भवन परिसर स्थित कार्यालय में वैक्सीन संधारण के मद्देनजर कोल्ड चैन हैंडलर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने हैंडलर्स को वैक्सीन डिपो इंचार्ज की जिम्मेदारी बताते हुए ई-विन एप पर नवीन संशोधन के बार में जानकारी दी। साथ ही वैक्सीन के वेस्टेज को रोकने के प्रयासों की आवश्यकता जताई। उन्होनें वैक्सीन तापमान की लागबुक संधारण के निर्देश देते हुए नियमित वीवीएम और आईस पैक जांच कर व्यवस्थाओं की दुरूस्त रखने को कहा। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय एवं वैक्सीन डिपो से एएनएम अनीता ने भी कोल्ड चैन हैंडलर्स को प्रशिक्षित किया।