सीएमएचओ ने किया एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश

करौली। जिलेभर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं का आयोजन हुआ। इसके तहत गर्भवती और शिशुओं का टीकाकरण कर पोषण के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान जिला स्तर से एमसीएचएन सत्रों का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना सहित पीएचसी महोली पर आयोजित सत्र का निरीक्षण किया। साथ ही पीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुधार के निर्देश प्रदान किए। डॉ. मीना ने बताया कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने सीएचसी सपोटरा, आंगनबाडी केन्द्र सादपुरा और गज्जूपुरा में आयोजित सत्र का निरीक्षण किया। इसी क्रम में सीएमएचओ ने डिप्टी सीएमएचओ के साथ सीएचसी मंडरायल के निरीक्षण में रैपिड रेंसपोंस टीम का गठन कराकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम गतिविधियां आयोजन और आवश्यक दवाओ की उपलब्धता के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने चंबल बहाव के डूब क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया और सीएचसी प्रभारी को आपदा की स्थिति में सर्तकता बरतने आवश्यकता जताई।