सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…

जिला प्रभारी मंत्री ने लिया अतिवृष्टि प्रभावित सूरवाल, मेगा हाइवे, भगवतगढ तिराहे का जायजा
बरसात की स्थिति, बांधों पर चादर, चंबल के जल स्तर सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना गुरूवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जिले में अतिवृष्टि से उपजे हालात, बांधों के भरने एवं जिन बांधों में चादर चल रही है उनकी वेस्ट वेयर से पानी निकासी, खेतों एवं निचले क्षेत्रों में जल भराव से हुए नुकसान, चंबल के किनारे बसे गांवों की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने सूरवाल, मेगा हाइवे, सूरवाल के फूल मोहम्मद चौराहे से भगवतगढ रोड पर जल भराव की स्थिति तथा लोगों को निकलने में हो रही परेशानी का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद कर बहते पानी में नहीं जाने की सलाह दी तथा निचले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुुंचाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

जिला प्रभारी मंत्री ने बौंली पंचायत समिति सभागार में कलेक्टर राजेन्द्र किशन, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश भोपरिया सहित अन्य अधिकारियों से जिले में अत्याधिक बरसात के कारण उपजे हालातों की जानकारी ली।
उन्होंने नदी, नालों, ताल तलैयों, रपटों, बांध एवं तालाबों में आए पानी की स्थिति की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने बरसात से जिले में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान के संबंध में कलेक्टर से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले के बांधों के भराव की स्थिति, जिन बांधों पर चादर चल रही है, वहां पानी की वेस्ट वेयर से पानी का बहाव, निचले क्षेत्रों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार खेतों में पानी भराव, सडकों एवं रपटों पर पानी की तेज आवक से रास्ते अवरूद्ध होने के संबंध में जानकारी लेकर पानी निकासी की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कच्चे मकान गिरने की घटनाओं के संबंध में सर्वे करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में बरसात के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बरसात से कुछ स्थानों पर खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हुई हैं इसकी विशेष गिरदावरी करवाने की कार्रवाई की जा रही है। चंबल में पानी खतरे के निशान से लगभग तीन मीटर नीचे आ गया है। ऐसे में चंबल के किनारे वाले गांवों में स्थिति सामान्य है। जिले में एसडीआरएफ की दो टीम और बुलवा ली गई हैं।
सूरवाल में ग्रामीणों से किया संवाद, जाने हाल:- जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना ने सूरवाल बांध की चादर के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने बांध की चादर चलने के कारण फूल मोहम्मद तिराहे भगवतगढ मार्ग पर हुए जल भराव की स्थिति को देखा। मार्ग अवरूद्ध होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी को समझा। उन्होंने लोगों से संवाद किया तथा लोगों द्वारा भगवतगढ मार्ग पर पुलिया बनवाने की मांग पर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।  इसी प्रकार ग्रामीणों से खेतों में पानी भरने से फसलों को हुए नुकसान, कच्चे मकान गिरने, मार्गाे पर पानी भरने से हो रही परेशानी सहित प्रशासन की व्यवस्थाओं, एसडीआरएफ के सहयोग, नाव की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं। दो दिन से लगातार कलेक्टर एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके का जायजा लेकर रास्ते से पानी निकासी सहित अन्य वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से जिले में बरसात के कारण जान एवं माल की हानि के संबंध में जानकारी ली।
बांधों के गेज की ली जानकारी:- प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से जिले में बांधों के गेज, चादर चलने, रपटों के ऊपर से पानी बहने, खेतों एवं गांवों में जल भराव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले की स्थिति तथा पल-पल की नजर रखे जाने तथा अधिकारियों एवं टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्य करने के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, उपखंड अधिकारी बौंली बदरी नारायण, उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर रघुनाथ, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, तेज प्रकाश पाठक, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर ने लिया बनास एवं ढील बांध का जायजा
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन जिले में अतिवृष्टि एवं बरसात से उपजे हालातों पर कडी नजर रखे हुए है। कलेक्टर न केवल खुद अलर्ट मोड पर रहते हुए कार्य कर रहे हैं, अपितु जिले के सभी अधिकारियों को भी पूरी तरह से अलर्ट रखते हुए मुस्तैदी से कार्य ले रहे है।
कलेक्टर ने गुरूवार को सुबह सूरवाल तिराहा, मेगा हाइवे एवं दुब्बी बनास पहुंुचकर पानी की आवक, जल भराव के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी को सडक से जल निकासी के संबंध में निर्देश दिए। जल निकासी मार्ग में फंसे कचरे एवं झाड-झंखाड को हटवाकर पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने बनास नदी में पानी की आवक, नदी क्षेत्र में पुलिया से पानी गुजरने की स्थिति में सुरक्षा प्रबंध सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।  
कलेक्टर ने टापुर के ढील बांध पहुंचकर जायजा लिया। यहां बांध पर लगभग दो फीट चादर चल रही है। लोग बांध के चादर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी बौंली एवं सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से क्षेत्र में हुई बरसात के बाद के हालातों के संबंध में जानकारी ली।

औषधि अनुज्ञापन निलम्बित
सवाई माधोपुर।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स अमित मेडिकल स्टोर मलारना डूंगर का औषधि अनुज्ञापन पत्र 9 अगस्त से 10 अगस्त तक 2 दिन के लिये अस्थाई रूप से निलम्बित किया है।

निःशुल्क सिलाई, मोबाईल रिपेयरिग, ए.सी. फ्रीज रिपेयरिंग सॉफ्ट टायज निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम
सवाई माधोपुर.
बडौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (बडौदा आर.सेटी.) द्वारा  निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिग, सिलाई, सॉफ्ट टायज निर्माण ए.सी. फ्रीज रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में इच्छित सभी ग्रामीण बेरोजगार शिक्षित व्यक्ति भाग ले सकते है जिसमें आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वी.पास एवं ग्रामीण बी.पी.एल. एसी/एसटी, नरेगा श्रमिक एवं उसके परिवार सदस्य आदि को प्राथमिकता दी जावेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्धेश्य शिक्षित बेरोजगारों के हाथों में अपने हाथ का हुनर देकर बेरोजगारी दूर करना है जिससें वे अपनी आजीविका चला सकें।