पुलिस-प्रशासन समन्वय के साथ कार्य करेंः कलेक्टर

पंचायत चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त को लेकर प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित
सवाईमाधोपुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में पंचायत राज के पंच-सरपंच चुनाव की तैयारियों तथा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। पंचायत समिति बामनवास की 38 एवं सवाई माधोपुर की रामडी, आटूण कलां एवं पचीपल्या (3 पंचायतों) में पंच एवं सरपंच के लिए मतदान 28 सितंबर को होगा।
बैठक में कलेक्टर पहाडिया ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन को मिलकर कार्य करने की बात कही। कलेक्टर पहाडिया ने पंचायत चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाए जाने, मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान करवाने सहित अन्य व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी पहाडिया ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, मूलभूत न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही वीडियोग्राफी व अन्य व्यवस्थाओं कीे समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीएम गंगापुर, एएसपी गंगापुर, सवाई माधोपुर और एसडीएम बामनवास, सवाई माधोपुर से चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा की। अंतिम प्रशिक्षण के बाद 27 सितंबर को मतदान दल संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे तथा 28 सितंबर को सुबह साढे 7 बजे से शाम साढे 5 बजे तक मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरन्तर दौरा करें तथा फ्लैग मार्च करवायें। उन्होंने बताया कि किसी भी असामाजिक तत्व के मतदान में बाधा डालने के कुत्सिक प्रयासों को सफल नहीं होने देना है।
उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस अपने मुखबरिया तंत्र को ज्यादा चौकस करे, चेक पोस्ट और नाकों पर वाहनों की कडी तलाशी ली जाये जिससे नकदी का चुनाव में अवैध प्रयोग न हो सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने पुलिस एवं सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं संबंध में जानकारी दी। उन्होंने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था, मोबाइल पुलिस पार्टियों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने बताया कि मतदान केन्द्र पर सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग के समुचित प्रबंध किए गए है। कोई भी मतदाता बिना मास्क के मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा कोविड एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित की जाएगी। मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना की जाकर परिणाम जारी किए जाएंगे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य अधिकारियांे ने पुराने अनुभव साझा करते हुए पंचायत चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी।