गंगापुर सिटी। हाल ही में घोषित जेईई मैंस 2020 में नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल के 11 छात्रों ने क्वालीफाई किया है।
स्थानीय विद्यालय के छात्र भानु जतिन बैंसला ने जेईई मेंस में ऑल इंडिया रैंक 226 प्राप्त की है तथा जेईई मेंस के बी आर्किटेक्ट कोर्स में 50 वीं ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में विद्यालय के छात्र चेतराम मीणा ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गंगापुर में पहला स्थान तथा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इन सभी विद्यार्थियों को 19 सितंबर को विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने दसवीं कक्षा 12वीं विज्ञान कॉमर्स और आटर््स फैकेल्टी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं उन छात्रों व उनके अभिभावकों को मेडल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पी. आर. मीणा तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रकाश मीना डायरेक्टर गृह मंत्रालय, महेंद्र गर्ग अध्यक्ष अग्रवाल समाज, इस्माइल खान पीसीसी सदस्य, बीएल बैरवा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लालसोट, देवीलाल मीना प्रधानाचार्य, महेंद्र शर्मा सेवानिवृत प्रधानाचार्य, घनश्याम रावत समाज सेवी, बृजेन्द्र गुर्जर, मोहम्मद अफजल व्याख्याता, जगदीश हेमनानी अध्यक्ष श्याम परिवार, दीवान खंडूजा अध्यक्ष थोक फल सब्जी मंडी, महेशपाल शिक्षक संघ नेता, दीनदयाल बैरवा व्याख्याता, सुवालाल साहेब, राजीव नरूका व्यवसायी, नरेंद्र जैन रेलवे यूनियन पदाधिकारी, विमल जैन समाज सेवी, जगदीश सिंधी, विनोद गुप्ता संपादक बढ़ती कलम, सुनील जैन संवाददाता दैनिक भास्कर, महेश शर्मा संवाददाता राष्ट्रदूत, रमेश भोड़ संवाददाता दैनिक नवज्योति, सूरज प्रसाद गर्ग नवीन स्कूल, देवेंद्र पाठक प्रधानाचार्य, दिनेश गुप्ता स्वास्तिक, राजेश गुप्ता, मनोज जैन व्यवसायी व मनोज गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।