-फीस जमा कराने के साथ प्रदान किए नए वस्त्र
गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा सदस्यों ने कल्याणजी गेट के पास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंच कर छात्राओं के साथ दीपोत्सव की खुशियां बांटी। क्लब की ओर से इस विद्यालय को गोद लिया हुआ है। प्रधानाचार्य राजेन्द्र मीना ने बताया कि क्लब सदस्य डॉ. मनोज जैन ने विद्यालय में अध्ययनरत 40 बालिकाओं की वार्षिक शिक्षण एवं बोर्ड की फीस जमा कर बालिकाओं को रसीद प्रदान की। इस मौके पर शिक्षक पूरणमल जाट ने क्लब की ओर से विद्यालय में अब तक किए गए सेवा कार्यों को उल्लेख कर क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान डॉ. जैन ने बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इस अवसर पर क्लब की प्रेरणा से भामाशाह कमलेश अग्रवाल ने स्वयं की ओर से 40 बालिकाओं को दीपावली पर्व को देखते हुए नए वस्त्रों का वितरण किया गया। नए कपड़े पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। सचिव मुकेश राजाराम मीना ने बताया कि इस दौरान शिक्षकों के साथ क्लब सदस्य उपस्थित थे।