डॉ. अर्चना शर्मा शर्मा के बलिदान पर सभी ने कैंडल मार्च निकालकर दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

डॉ. अर्चना शर्मा को न्याय की मांग को लेकर कैण्डल मार्च निकालते शहर के चिकित्सक व सर्व समाज के लोग।

शहर के दर्जनों सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने लिया हिस्सा
हत्यारों को पकडकर कडी से कडी सजा दिलाने की की मांग

गंगापुर सिटी। लालसोट में हुए डॉ. अर्चना शर्मा हत्याकाण्ड के मामले में गंगापुर उपखण्ड के सभी चिकित्सकों, मेडिकल स्टोर संचालकों, एमआर एसोसिएशन, लेब एसोसिएशन सहित दर्जनों सामाजिक संगठन जिसमें लॉयंस क्लब की सभी शाखा, भारत विकास परिषद की सभी शाखा, अग्रवाल समाज की सभी इकाई, खण्डेलवाल समाज की सभी इकाई, जैन समाज, ब्राह्मण समाज की सभी इकाई, नई दिशा, रनर्स क्लब, अपना घर सेवा समिति, श्याम परिवार की सभी इकाई, क्लब 91, मुस्लिम समाज की सामाजिक इकाई, बार एसोसिएशन सहित दर्जनों संगठन व सर्व समाज के लोगों ने कैण्डल मार्च निकालकर हत्यारों को गिरफ्तार कर कडी से कडी सजा देने की मांग करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की।

सभी चिकित्सक व सामाजिक संगठनों के लोग नेहरू पार्क में एकत्रित हुए, जहां से गुरुवार शाम 7 बजे कैण्डल मार्च प्रारम्भ हुआ। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सभी को कैंडल की व्यवस्था की गई।
गर्ग हॉस्पिटल का स्टाफ कैंडल वितरण और जलपान की व्यवस्था सम्भाले हुए था। सभी चिकित्सक व सामाजिक संगठनों के लोग अपने हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे।
कैण्डल मार्च नेहरू पार्क से शुरू होकर देवी स्टोर, चौपड़ बाजार, बालाजी चौक, कैलाश टाकीज, जामा मस्जिद होते हुए फव्वारा चौक पहुंचा, जहां सभी संगठनों के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतका अर्चना शर्मा की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

फव्वारा चौक पर एकत्रित होकर सभी संगठन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए डॉ. अर्चना को न्याय दो, न्याय दो, डॉ. अर्चना के हत्यारों को गिरफ्तार करो, दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने व डॉक्टर को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने आरोपियो के भूमिगत होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिन गुजरने के बाद भी दोषियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। जबकि दो मुख्य आरोपियों सहित अन्य सहआरोपी फरार है। चिकित्सकों ने उन्हे 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने की मांग की।

पूरे जुलूस में करीब एक हजार से भी अधिक लोग ने भाग लिया, जिसमें महिलाएं भी अपने विभिन्न संगठनों के बैनर तले कैण्डल हाथ में लिए इस रैली का हिस्सा बनी हुई थी।
रैली के दौरान किसी प्रकार की कोई नारेबाजी नहीं की गई। सभी कतार में और शांत भाव से मौन होकर इस आक्रोश को जनमानस तक पहुंचा रहे थे।
फव्वारा चौक पर पहुंचकर आई. एम. ए. संगठन के सदस्य डॉ. मनोज जैन, डॉ. अनिल टोड़वाल, डॉ. मुकेश बंसल, डॉ. शैल शास्त्री, डॉ. बी. एस. मीना ने अपने उद्बोधन में इस रैली के उद्देश्य और घटना काण्ड के बारे में पूरी जानकारी जन समुदाय को दी।

केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, हर्षवर्धन शर्मा एडवोकेट बार एसोसिएशन, अपना घर सेवा समिति के प्रतिनिधि, शिक्षक समाज के प्रतिनिधि, जैन समाज के प्रतिनिधि, खण्डेलवाल समाज के प्रतिनिधि, मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि, विश्व हिंदू परिषद से प्रतिनिधि, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता देवी नरूका,भाजपा जिला महामंत्री मनोज बंसल, सरिता बंसल आदि ने अपने वक्तव्य में इस घटना पर दुख जताया और चिकित्सा समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस संकट की घड़ी में साथ देने का वायदा किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग ने आई. एम. ए. की ओर से सभी सामाजिक संगठनों और सर्व समाज के लोगों को इस कैंडल मार्च को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग बनाए रखने की आशा जताई।