खण्डेलवाल वैश्य समाज का शपथ ग्रहण समारोह: पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने दिलाई शपथ

गंगापुर सिटी। समाज के बच्चे पढ़ें, लिखें और आगे बढ़ें। अपने परिवार, समाज व शहर का नाम रोशन करें। इसके साथ ही अपनी माटी को नहीं भूलें। यह बात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति की ओर से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मेें कही।
उन्होंने कहा कि समाज के बच्चे उच्च पदों पर आसीन होकर अपने समाज को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएं। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट रहने की बात कही।
इससे पहले पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने संत सुन्दरदास जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद मोदी ने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि वे समाज को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे समाज के हित में हमेशा तन,मन व धन से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर महिला मण्डल को भी पूर्व महापौर ने शपथ दिलाई।
विशिष्ट अतिथि हंसराज चौधरी लालसोट ने कहा कि वे पहली बार गंगापुर सिटी में इस प्रकार के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्ग लोगों से राय लेकर समाज को आगे बढ़़ाने का कार्य करें।
मंच संचालन मदन गोपाल रावत ने किया।