-राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर
गंगापुर सिटी। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की जिला कार्यकारिणी ने नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना का स्वागत एवं सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी मीना को शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी मीना ने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पृथ्वीराज मीना, महामंत्री सुग्रीव बैरवा, सभाध्यक्ष महिलाल मीना, प्रवक्ता बाबूलाल जाटव, उपाध्यक्ष प्रेमराज मीना, कोषाध्यक्ष जुलफीकार अली, संरक्षक करण फूल मीना, चिरंजीलाल रैगर, लीलाधर अलवारिया, गोपाल सत्यप्रेमी सहित रामराज मीना, हंसराम मीना, मक्खन लाल कोली, गवरूराम मीना, महेश प्रजापत, नरेश मीना, नेतराम मीना आदि ने माला एवं साफा पहनाकर जिला शिक्षा अधिकारी मीना का सम्मान किया।