कोरोना महामारी से निधन होने पर दिवंगत आत्माओं को मीणा धर्मशाला सपोटरा में दी श्रद्धांजलि

सपोटरा। पूर्व प्राचार्य जयपाल मीणा व राजस्थान आदिवासी मीणा विकास संस्थान मीणा धर्मशाला सपोटरा अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में कोरोना महामारी से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि प्रदान की गई। देवीलाल लोकेश नगर ने बताया कि पृथ्वीराज मीणा व जयपाल मीणा ने दिवंगत आत्माओं की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कोरोना महामारी के दौरान समाजसेवी श्रीनारायण गुरुजी,सेठ रामलखन मांडा, राजेश रक्षक आईआरएस मोहनी देवी, मोहनी देवी, आशा देवी, मौसम मीणा, काडू मीणा डाबिर, मोहन मीझौरा, हरी सुरतपुरा, ओमप्रकाश बिजलपुर, देवीलाल सोनी, रिंकू बैरवा बलवंतपुरा, रामजीलाल बैरवा डांडा, रमेश जांगिड़ गोवर्धनपुरा, गिर्राज गुप्ता व उनकी पत्नी, कमलेश सोनी की धर्मपत्नी व बेटा, जगदीश प्रसाद नारौली, रूपनारायण सिंघल नारौली, सीताराम मीणा नारौली, काना मीणा डूडयापुरा आदि का आकस्मिक निधन हो गया था। संस्थान के अध्यक्ष पृथ्वीराज आईएएस के द्वारा कहा कि इन सभी के आकस्मिक निधन से सर्व समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने सपोटरा क्षेत्र में उच्च स्तर की शिक्षा के लिए मीणा धर्मशाला में एक उच्च स्तर की लाइब्रेरी खोलने की इच्छा प्रकट की। साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सावचेत रहने को कहा। इस मौके पर रामचरण सरपंच गुलाबपुरा, रूपसिंह गोरेहार, लक्ष्मण बैरवा डांडा, सीताराम भूतिया, संतोष अग्रवाल, हंसराज बालौती, गिर्राज प्रसाद कुड़ावदा, हरिकेश पूर्व सरपंच खेड़ला, राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा ब्लॉक अध्यक्ष रामधन डाबिर, आसाराम सेवियापुरा, बत्तीलाल मेंडिया एकट, राजकुमार मांडा, शिवजी तुरसंगपुरा, हरि पटेल वगदिया, देवेंद्र शेहरा, हरिप्रसाद मांडा, सुरेश ठेकेदार पहाड़पुरा, रमेश, हंसराज अध्यापक ओड़च, रामप्रसाद फूलवाड़ा, घनश्याम अध्यापक, रूपसिंह अध्यापक बूकना, मोहन काचरोदा, सुरेश मीणा हरिया का मंदिर आदि ने श्रद्धांजलि प्रदान की।