वेसेरेएयू लोको शाखा का हस्ताक्षर अभियान: सहायक लोको पायलट को भी मिले रिस्क एलाउन्स

कोटा। वेस्ट सेन्ट्रेल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की लोको यूथ विंग की ओर से सहायक लोको पायलट को भी रिस्क एलाउंस देने की मांग को लेकर लोको शाखा अध्यक्ष नरेश मालव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। पहले दिन ही सहायक लोको पायलट वर्ग के कर्मचारियों में अभियान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और पहले ही दिन सौ से अधिक सहायक लोको पायलट कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया। एआईआरएफ सहायक महामंत्री और यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने भी लोको यूथ के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि एआईआरएफ और यूनियन सदैवरनिंग स्टाफ के हितों के लिए लड़ते आए है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे आगे बढ़कर लोको यूथ विंग के इस अभियान और सहायक लोको पायलट की रिस्क एलाउंस की मांग से रेलवे बोर्ड व रेल मंत्री और भारत सरकार को अवगत करवा कर इसके निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे।
लोको शाखा अध्यक्ष नरेश मालव के नेतृत्व में प्रारंभ हुए इस अभियान में आज उदय प्रकाश मीणा, हरिकेश मीणा, मस्तराम जाट, हरमिंदर सिंह, संजय शर्मा, उमेश पांडेय, मनोज कुमार, सुनील मालव, दीपेंद्र, गोविंद यादव, डी एल मीणा, विष्णु, सुमन, राम खिलाड़ी मीणा सहित कई सहायक लोको पायलट उपस्थित रहे ।