Vivekanand School के दो विद्यार्थियों का आईएएस में चयन

गंगापुरसिटी। हाल ही में जारी यूपीएससी परीक्षा परिणाम में गंगापुरसिटी के श्रीनिवास मील स्थित विवेकानंद संस्कार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के दो विद्यार्थियों को सफलता मिली है। दोनों विद्यार्थियों ने आईएएस बन कर गांव-शहर के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंकुश मंगल पुत्र गिरवर मंगल और गजेन्द्र मीना पुत्र फूलसिंह मीना आईएएस में चयन हुआ है। अंकुश मंगल की ऑल इन्डिया रैंक 265 और गजेन्द्र मीना की रैंक 733 रही है। दोनों ने ही प्रथम प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है। दोनों ही विद्यार्थी स्कूल में अध्ययनरत रहे हैं। इससे पहले भी विद्यालय के कुलदीप चौधरी का भी आईएएस में चयन हुआ था। वहीं कई विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर वर्तमान में कई विभागों में अपनी सेवा दे रहे हैं। सफलता से विद्यार्थियों के घर और विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिन्हा ने कहा कि प्रथम प्रयास में ऐसी सफलता प्राप्त करना गर्व की बात है। विद्यालय बच्चों के आधार को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है। विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ता है।

READ MORE: समस्याओं के विरोध में भाजपा का जनाक्रोश धरना-प्रदर्शन 28 को

फिट इंडिया फ्रीडम की दिलाई शपथ
गंगापुरसिटी।
नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चलाए जा रहे फिट इंडिया फ्रीडम अभियान के तहत सोमवार को बामनबड़ौदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रहलाद शर्मा के मार्गदर्शन में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत फिट इंडिया फ्रीडम की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खेमराज गुप्ता ने बताया कि इस दौरान स्वयं और परिवार को फिट रखने का संदेश दिया गया। साथ ही कोविड जागरुकता व वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्काउट प्रभारी बाबूलाल, मनसुख, राजेश, तारा वर्मा आदि स्टाफ मौजूद था।

READ MORE: Agrasen Jayanti Mahotsav का हुआ आगाज: प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा, 1 अक्टूबर को होगा डांडिया

चौथ माता का छप्पन भोग 10 को
गंगापुरसिटी।
चौथ माता बाजार एसोसिएशन की बैठक चौथ माता मंदिर में आयोजित की गई। एसोसिएशन अध्यक्ष वीरू बजाज ने बताया कि इस दौरान 10 अक्टूबर को चौथ माता का छप्पनभोग का आयोजन करने का निर्णय किया गया। साथ ही आगामी करवा चौथ की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर सतीश सोनी, राजकुमार शर्मा, जुगल व्यास, नंदकिशोर जंगम, राजेन्द्र सोनी मेडीकल, विनोद अटल, सरजू सोनी, दिलीप पंवार, सुरेश गुजर, गोविंद सोनी, मनीष गुप्ता, गोविंद पचौरी, पूरन कल्लावास आदि मौजूद थे।
स्वर्णकार समाज आमसभा 1 को
गंगापुरसिटी।
स्वर्णकार समाज एक अक्टूबर को दोपहर एक बजे नहर रोड स्थित स्वर्णकार सेवा सदन पर आमसभा आयोजित होगी। स्वर्णकार समाज समिति अध्यक्ष रमेशचंद सोनी ने बताया कि इस दौरान समिति के चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने समाज के नागरिकों से आमसभा में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।