REET EXAM नकल प्रकरण: एक ओर आरोपी गिरफ्तार, आठ आरोपी रिमांड पर

गंगापुरसिटी। क्षेत्र में रविवार को सामने आए REET EXAM नकल प्रकरण में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को आठ आरोपियों को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। वहीं एक बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
एटीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि भारजा नदी निवासी संजय मीना को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में अनुसंधान में जुटी है। इस प्रकरण में गिरफ्तार देवेन्द्र सिंह, उसकी पत्नी लक्ष्मी गुर्जर, यदुवीरसिंह, उसकी पत्नी सीमा गुर्जर, ऊषा मीना, मनीषा मीना व संजय मीना भारजा नदी निवासी व दिलखुश मीना को सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह व कोतवाली थाना प्रभारी धनराज मीना ने न्यायाधीश के समक्ष उनके निवास पर प्रस्तुत किया। सभी को चार दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। वहीं बाल अपचारी को सवाई माधोपुर में किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है। सभी आरोपियों का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया।

READ MORE: समस्याओं के विरोध में भाजपा का जनाक्रोश धरना-प्रदर्शन 28 को

आरोपी यदुवीर सिंह पुलिस हैड कांस्टेबल और देवेन्द्र सिंह कांस्टेबल है और वन विभाग में डेपूटेशन पर कार्यरत थे। मामला सामने आने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया था। मामले में पुलिसकर्मियों के नाम सामने आने से यह प्रकरण पुलिसकर्मियों में भी खासी चर्चा में था।
गौरतलब है कि गत दिनों उदेई मोड थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर रीट परीक्षा में फर्जी पेपर गिरोह का पर्दाफाश किए जाने के बाद से ही पुलिस सुरागकशी में जुटी हुई थी। कड़ी जोड कर कोतवाली थाना प्रभारी धनराज मीना सहित अन्य अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने तत्परता से कार्य कर आरोपियों की धरपकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यवीर ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंगापुर पुलिस का अच्छा कार्य रहा है।