पम्पसेट खराब होने से पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित

गंगापुरसिटी। चम्बल सवाई माधोपुर नादौती पेयजल परियोजना के पम्पसेट खराब होने से 25 सितम्बर से शहरी जल योजना को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके चलते 28 सितम्बर को होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता किरोडीलाल ने बताया कि 28 सितम्बर को पंचायत समिति परिसर में स्थित उच्च जलाश्य से की जाने वाली जलापूर्ति बंदरिया बालाजी, त्रिलोक नगर, अग्रसेन कॉलोनी, श्रीनिवास मील, हीरालाल की मील, अनाज मंडी, सिंधी कॉलोनी क्षेत्र, विभागीय परिसर के जलाश्य से की जाने वाली जलापूर्ति नहर रोड, दशहरा मैदान क्षेत्र, शुक्ला कॉलोनी, हनुमान मील, भारत मील का कुछ क्षेत्र, इस्लामपुरा, बजरंग कॉलोनी आदि तथा नसिया कॉलोनी स्थित जलाश्य से की जाने वाली जलापूर्ति कोलीपाडा, दीनदयाल पार्क, सूरसागर, गांधी कॉलोनी, मीना मोहल्ला, नसिया कॉलोनी नवीन रोड की जलापूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को की जाने वाली जामा मस्जिद रोड, हाडोत्या कॉलोनी, लक्ष्मी कॉलोनी, चूली गेट, मदीना मस्जिद रोड की 28 सितम्बर को भी बाधित रहेगी।

READ MORE: REET EXAM नकल प्रकरण: एक ओर आरोपी गिरफ्तार, आठ आरोपी रिमांड पर

विभाग की अपील
अधिशासी अभियंता ने बताया कि शहर में 48 घंटे के अंतराल से जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन चम्बल-नादौती- सवाई माधोपुर परियोजना के इंटेक वेल में स्थापित पम्प सेटों केबल में तकनीकी खराबी एवं चम्बल नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण पम्प सेटों की मरम्मत किया जाना संभव नहीं है। उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार स्वच्छ जलाश्यों में टैंकरो द्वारा पेयजल उपलब्ध कराकर 72 घंटे के अंतराल से आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने पेयजल उपलब्ध होने तक शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।