Panchayat raj Election: भाजपा ने उम्मीदवारों को चुनाव प्रबंधन के दिए टिप्स

Panchayat raj Election
चुनाव प्रबंधन के दिए टिप्स

गंगापुरसिटी। Panchayat raj Election . भाजपा की ओर से बुधवार को पंचायतराज चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों की बैठक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर हुई। इस दौरान चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर रणनीति तय की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक गुर्जर ने सभी उम्मीदवारों का सभी प्रत्याशियों का दुपट्टा व माला पहना कर तथा तिलक लगा कर स्वागत किया। पूर्व विधायक गुर्जर ने प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार, संवाद, सोशल मीडिया, बूथ प्रबंधन व कार्यालय संचालन आदि के बारे में जानकारी दी। जिला महामंत्री मनोज बंसल ने कहा कि राज्य सरकार मंत्रिमंडल विस्तार एवं तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने का झूठा झुमला चला कर पंचायतीराज चुनावों में जनता को ठगने का काम कर रही हैं। पूर्व में भी राज सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई और जनता के साथ धोखा किया है। 

राजस्थान की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें 

चुनाव में राज्य सरकार को आइना दिखाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख एवं प्रधान भाजपा के होंगे। बैठक में पंचायत समिति के सभी 23 वार्ड प्रत्याशी और जिला परिषद के 5 उम्मीदवारों ने भाग लिया। मनोज कुनकटा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री जमुना लाल वैष्णव, संयोजक हरिओम पटेल, मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, सवाई सिंह एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मोहन सैनी आदि कार्यकर्ताओं भाग लिया।