Nagar Parishad Gangapur City
दुकानदारों ने किया स्वागत
गंगापुरसिटी। Nagar Parishad Gangapur City सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बुधवार को शहर की सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों की सुनवाई कर उन्होंने सब्जी मंडी में सफाई के निर्देश दिए। सभापति सुबह करीब 11 बजे सब्जी मंडी पहुंचे. इस पर दुकानदारों ने माला व साफपा पहना कर स्वागत किया। साथ ही बताया कि गंदगी के कारण मंडी की स्थिति खराब है। काफी समय से गंदगी व्याप्त है. इस बारे में कई बार नगर परिषद कार्मिकों को मौखिक जानकारी के बाद भी मंडी में सफाई कराने की पहल नहीं की गई। दुकानदारों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सभापति अग्रवाल ने मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षक रामप्रकाश व जमादार विष्णु को जेसीबसी, ट्रॉली व सफाई कर्मचारी लगा कर पूरी मंडी की सफाई कराने के निर्देश दिए।
राजस्थान की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें
इस दौरान सभापति ने दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखने और कचरा डस्टबिन में डालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों को गंदा नहीं करना चाहिए। सफाई के लिए सभी जिम्मेदार है. इस जिम्मेदारी को सभी नागरिकों को समझना होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता संसाधन और प्रयास तब तक सार्थक नहीं होंगे जब तक कि हम अपनी सोच नहीं बनाते की सब्जी मंडी हमारे घर की तरह है और इसे हमें स्वच्छ रखना है. उन्होंने कहा कि हमे यह समझने की जरूरत है कि शहर घर की तरह होता है और इसमेें बहुत से परिवार के लोग संयुक्त परिवार की तरह रहते हैं। ऐसा करने पर ही स्वच्छता को बल मिलेगा।