विश्व हेपेटाईसिस दिवस: 2030 तक हेपेटाईटिस उन्मूलन का लक्ष्य

करौली। विश्व हेपेटाईसिस दिवस बुधवार को राज्य स्तर से हेपेटाईटिस एडवोकेसी वर्चुअल कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में चिकित्सा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव, मिशन निदेशक एनएचएम, निदेशक जनस्वास्थ्य, निदेशक आरसीएच, स्टेट नोडल ऑफिसर ने जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय प्रतिभागियों को हेपेटाईटिस संक्रमण नियंत्रण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि नेशनल वायरल हेपेटाईटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम के तहत हेपेटाईटिस फैलने के कारण, नियंत्रण उपाय और बचाव गतिविधियों के बारे में वचुअल तरीके से बताया गया। साथ ही 2030 तक हेपेटाईटिस उन्मूलन के लिए आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री द्वारा प्रदेश में हेपेटाईटिस उन्मूलन के लिए आवश्यक इंतजाम, जोखिम वर्ग की स्क्रीनिंग गर्भवती महिलाओं की जांच कर नवजातों को बचाने, चिकित्सा संस्थाओं पर संसाधन उपलब्धता के साथ शुद्ध पेयजल आपूर्ति और भोजन शुद्धता के प्रति आमजन में जागरूकता लाकर प्रांत को हेपेटाईटिस मुक्त बनाने लिए सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने हेपेटाईटिस ए, बी, सी डी और ई से आमजन को बचाने वाले उपायों, जांच और संसाधनों में गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए आपसी समन्वय की आवश्यकता जताई। इस दौरान जिलास्तर से सीएमएचओ, आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय, आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा, डीपीओ मुकेश कुमार, डीसी बालकृष्ण बंसल सहित विभाग के ब्लाकस्तरीय अधिकारियों वर्चुअल कार्यशाला में जुडे।