जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव से की जा रही तैयारियों के संबंध में भी मीडिया को दी जानकारी
सवाई माधोपुर। कोविड-19 की पहली डोज लगा चुके प्रत्येक व्यक्ति निर्धारित अन्तराल पर दूसरी डोज लगवा लें, तभी हम कोरोना से लडी जा रही जंग जीत पायेंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में आमजन से यह अपील की।
कलेक्टर ने ‘‘हमारी लाडो’’ नवाचार को जिले की बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में बडा कदम बताते हुये इसे आत्मसम्मान व आत्मविश्वास बढाने, झिझक दूर करने तथा कॅरियर की दृष्टि से उपयोगी बताया। बेटियों की शिक्षा, खेदकूद, पर्सनल्टी डवलपमेंट के लिये इस नवाचार में बेटियों को सरकारी कार्यालयों की विजिट करवाकर विभिन्न योजनाओं की क्रियांवयन और निगरानी प्रक्रिया, कार्यालय कार्य प्रणाली की जानकारी दी जाती है। बेटियां भविष्य में उस सम्बंधित विभाग में अधिकारी बनना चाहती हैं तो कॅरियर के बारे में सलाह दी जाती है। मानटाउन क्लब और स्टेडियम में बेटियों के खेलने के लिये समय आरक्षित किया गया है, उन्हें रणथम्भौर टाइगर पार्क की सफारी करवायी जाती है। मोबाइल लाइब्रेरी योजना में बेटियों के घर जाकर उन्हें महापुरूषों की जीवनी, व्यक्तित्व विकास आदि से सम्बंधित पुस्तकें दी जाती है। कलेक्टर ने नवाचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसे पूरे जिले में ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर पहुुंचाया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान का मुख्य बिन्दु पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी पालना, बेटी की पढाई और सशक्तिकरण है, वहीं हमारे जिले के नवाचार की मुख्य थीम बेटियों की झिझक दूर कर नेतृत्व क्षमता विकसित करना, आत्मविश्वास बढाना है।
कलेक्टर ने बताया कि जनवरी, 2020 में जहां जिले में शिशु लिंगानुपात 901 था, यह बढकर अब 963 हो गया है। संस्थागत प्रसव बढाने के लिये पीएससी वाइज समीक्षा कर कम डिलेवरी वाले चिकित्सा संस्थान प्रभारियों को नोटिस दिये गये हैं, चिकित्सक को मुख्यालय न छोडने के लिये पाबंद किया गया है।
READ MORE: Bank डूबने पर 5 लाख तक रकम सुरक्षित, 90 दिन के भीतर ग्राहक को मिलेगा वापस पैसा
सभी पत्रकारों ने हमारी लाडो नवाचार की अद्भुत थीम और अल्प अवधि में ही इसको बेटियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय बनाने के लिये जिला कलेक्टर की प्रशंषा की तथा इसको अधिक सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प जताया। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में सवाईमाधोपुर कलेक्टर के राज्यभर में प्रथम स्थान पर रहने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं में जिले में उल्लेखनीय प्रगति अंकित होने, जलग्रहण विकास में जिले की रैंकिंग 33 से 17 नम्बर पर लाने के लिये भी जिला कलेक्टर की प्रशंषा की।
कलेक्टर ने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव के लिये जिले में की गई तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि आज जिले में चिकित्सक और पेरा मेडिकल स्टाफ के लगभग सभी पद भरे हुए है। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 2 कोविड हैल्थ केयर असिस्टेंट की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक पीएचसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता है, मेडिकल स्टाफ को 24 घंटे मुख्यालय पर रूकने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार सात स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के कार्य चल रहे है, जिनमें से एक दो पूरे हो गए तथा शेष भी शीघ्र ही पूरे होने वाले हैं।
कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन और परिवहन रोकथाम के लिये जिले में किये जा रहे विशेष प्रयास के लिये पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की प्रशंषा की। उल्लेखनीय है कि जिले में चैक पोस्टों की संख्या 14 से बढाकर 27 कर दी गई है, चैक पोस्टों की निरन्तर समीक्षा कर पता लगाया जा रहा है कि कहीं वैकल्पिक रास्तों से तो बजरी का अवैध परिवहन नहीं हो रहा है, ऐसा पाये जाने पर चैक पोस्ट चेंज कर दी जाती है। आमजन द्वारा दी जा रही सूचना का तत्काल सत्यापन कर प्रभावी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने जिले में अच्छे मानसून और कोरोनामुक्त होने पर सभी जिलावासियों को बधाई दी तथा पिकनिक स्पॉट भ्रमण से बचने की सलाह दी। कोरोना संक्रमण रोकथाम के साथ ही सेल्फी लेते समय फिसल कर नदी, नाले, झरने में बहने आदि दुर्घटनाओं से बचाव में भी यह सलाह लाभकारी है। इस सम्बंध में आदेश जारी कर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, बेरिकेडिंग भी की गई है। कलेक्टर ने बताया कि कुशालीपुरा दर्रा में बाढ जैसे हालात रोकने के लिये पीडब्ल्यूडी को एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये गये हैं। 2 करोड 16 लाख रूपये की लागत से कलेक्ट्रेट का कायाकल्प किया जायेगा। इसमें जल निकासी, पार्किंग, पक्षकार, वकील और परिवादी की बैठक व्यवस्था में सुविधा विस्तार शामिल है। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन, जिले के अन्य विकास कार्याे के संबंध में भी जानकारी देकर मीडिया के सहयोग की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को प्रभावी बताया तथा अपराध रोकथाम के लिये पुलिस को समय पर सूचना देने की आमजन से अपील की। इस अवसर पर एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक ऋचा चतुर्वेदी, एसई पीएचईडी सीताराम मीना, सहायक निदेशक जन संपर्क ब्रजेश सामरिया, पीआरओ सुरेश चंद्र गुप्ता, सहायक लेखाधिकारी महेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।