प्यासे को जल पिलाने से मिलता है मन को सुकून-समाजसेवी महेश पट्टी वाले

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का जल सेवा अभियान, शीतल शरबत पिलाकर रेल यात्रियों का किया स्वागत

Gangapurcity. दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा चलाई जा रही रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए नि:शुल्क जलसेवा (jal seva) के दौरान शाम को आने वाली गाडिय़ों से गंगापुर प्लेटफार्म पर उतरने वाले सभी रेल यात्रियों का स्वागत जल सेवकों ने बड़े ही मनुहार के साथ शीतल शरबत पिलाकर किया। छोटे-छोटे बालक-बालिकाएं जल सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं।


शीतल शर्बत के गिलास थामें
प्लेटफार्म पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले रेल यात्रियों को शीतल शर्बत पीने के लिए जल सेवक बड़े आदर के साथ मनुहार करते नजर आए। यात्री भी अपने आप को शरबत पीने से रोक नहीं पाए और उन्हें अपना आशीष दिया।
उल्लेखनीय है कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा रेलवे स्टेशन पर लगातार रेल यात्रियों के लिए संध्याकालीन जलसेवा चल रही है, जिसमें गु्रप से जुड़े हुए दर्जनों जलसेवक जिनमें महिलाएं, बच्चे, युवा शामिल हैं। स्टेशन पर आकर यात्रियों के लिए जल सेवा करते हैं।
जल सेवा में शहर के समाजसेवी महेश गुप्ता पट्टी वालों ने अपने हाथों से रेल यात्रियों को जल पिलाकर जल सेवा में सहयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जल सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने के बाद मन को बहुत सुकून मिलता है। उन्होंने जल सेवा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके इस सेवा कार्य के कारण आज गंगापुर सिटी का नाम सब जगह रोशन हो रहा है। इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर जल सेवा के अतिथि समाजसेवी महेश गुप्ता पट्टी वालों का गु्रप पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुमेर-शशि जैन, सुभाष जैन, धर्मेंद्र पांड्या, जल सेवा संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या, सतीश जैन पांड्या, राजेश गंगवाल, अंजना गंगवाल, विनोद-पूजा खण्डेलवाल वासुदेव-प्रेस बंसल, वीरेंद्र-रेनू आर्य, मुकेश-मंजू गुप्ता, मयंक, कुलदीप, प्रवीण-सुनीता जैन, अभिनंदन जैन, महेश जैन सहित बड़ी संख्या में जल सेवक उपस्थित थे।