DS SCIENCE ACADEMY ने निकाली ऐतिहासिक गंगापुर गौरव रैली

गंगापुर सिटी। गंगापुर के नौनिहालों को प्रेरणा देने व चयनित विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाने के लिए डी.एस. साइंस एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को नसिया कॉलोनी स्थित डीएस साइंस एकेडमी के मुख्य भवन से ऐतिहासिक भव्य रैली निकाली गई। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी तो शहर के लोगों ने विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों व गंगापुर के टॉपर छात्रों के स्वागत में पलक-पावडे बिछा दिए। शहर के सभी सामाजिक, व्यवसायिक व धार्मिक संगठनों सहित शहर के प्रबुधजनों ने विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा कर उनकी हौंसला अफजाई की।
इस सत्र में जेईई मेन्स, जेईई एड़वांस, नीट, एसटीएसई एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम चयनित विद्यार्थी चिराग गोयल ऑल इण्डिया ईडब्ल्यूएस रैंक 205 सहित कुल 41 विद्यार्थी, नीट में चयनित टॉपर गर्वित सिंघल ऑल इण्डिया रैंक 681 सहित कुल 32 विद्यार्थी व एसटीएसई में राजस्थान टॉपर हर्ष आर्य प्रथम रैंक सहित कुल 10 विद्यार्थी और एकेडमी के ही पूर्व विद्यार्थी हाल ही में आईएएस में चयनित हिमांशु मंगल, आईपीएस राहुल बंसल, डीवाईएसपी मनीषा गुर्जर आदि को घोडा, बग्घी सहित खुले कंटेनरों में बिठाकर रैली निकाली गई।

एसटीएसई में राजस्थान टॉपर हर्ष आर्य प्रथम रैंक
चिराग गोयल

रैली में कई घोड़े, रथ, बैण्ड-बाजे, ढोल-नगाड़े, कई ओपन जिप्सियाँ, सजीव झाँकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही।
रैली डी.एस. साईंस एकेडमी नसियाँ कॉलोनी से प्रारम्भ होकर सरकारी अस्पताल, सोनी चौराहा, माल गौदाम रोड़, कचहरी रोड़, कोर्ट चौराहा, फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टेण्ड, उदेई मोड़, सैनिक नगर, आशीर्वाद मैरिज होम होते हुए एफसीआई गोदाम रोड़ स्थित डी.एस. साईंस इन्स्टीट्यूट पहुंची, जहां पर सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया।
रैली में तीन बैण्ड, सजीव झांकियां सहित भारी लवाजमा मौजूद था।

आईपीएस राहुल बंसल
हिमांशु मंगल (IAS
डीवाईएसपी मनीषा गुर्जर

शहर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

डीएस साइंस एकेडमी की ओर से निकाली गई गंगापुर गौरव रैली नसिया कॉलोनी से जैसी शुरू हुई वैसे ही शहर के प्रबुधजनों में अपने होनहार नौनिहालों के स्वागत की हौड़ लग गई।
रैली का लॉयन्स क्लब सार्थक, गुप्ता डायनोस्टिक, गोविन्द अक्षरा, सोनी चौराहा, सुनील हार्डवेयर, सब्जी मण्डी के पास खण्डेलवाल फोटो कॉपियर्स, महेन्द्र मेडिकल पर सुरेन्द्र मित्तल, द्वारका बजाज, अशोक रडावता, डॉ राहुल कृतिका होम्यो, धर्मेन्द्र सैलून, जितेन्द्र बुकसेलर, मंगल मेडिकल, किरण पैलेस पर आर्य इन्वेस्टमेंट, उदेई मोड चौराहा पर रावत ब्रादर्स पर मदन गोपाल रावत ने रैली का पुष्प वर्षा कर, फू्रटी पिलाकर, जल सेवा, शर्बत सहित माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान स्कूल निदेशक उमेश शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा, सीएमडी अवधेश शर्मा का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
गंगापुर सिटी। डीएस साइंस एकेडमी की गौरव रैली को रवाना करते अतिथि एवं चयनित विद्यार्थी।