-अपना घर सेवा समिति की पहल
-शीतल जल की मिलेगी सुविधा
गंगापुरसिटी कोतवाली थाने के बाहर स्थित जल मंदिर (jal mandir) का स्वरूप निखर रहा है। अपना घर सेवा समिति की पहल पर जल मंदिर का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों की देखरेख में जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है। इससे जल मंदिर का अलग ही स्वरूप नजर आने लगा है। जल मंदिर पर शीतल जल की व्यवस्था रहेगी ताकि राहगीरों को गर्मी के मौसम में शीतल जल की सेवा मिल सके। समिति अध्यक्ष रमेशचंद गुप्ता ने बताया कि २९ जून को जल मंदिर का शुभारंभ करने प्रस्ताव है। इसे देख कर कार्य किया जा रहा है।