अपना घर सेवा समिति की पहल से एकत्रित हुई 11 हजार रुपए की सामग्री
गंगापुर सिटी। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर संस्था बझेरा भरतपुर से संबद्ध अपना घर सेवा समिति गंगापुर सिटी को प्राप्त सूचना के आधार पर गंगापुर सिटी के समीप उमरी गांव में वाल्मीकि समाज का एक निर्धन परिवार, जिसमें बच्ची की शादी 20 जनवरी को होनी है। उन्हें शादी हेतु सामग्री की आवश्यकता थी।
जिस पर अपना घर सेवा समिति गंगापुर सिटी की पुरुष व महिला इकाई द्वारा खाद्य सामग्री के रूप में 100 किलो आटा, 50 किलो चीनी, 1 पीपा सरसों का तेल, एक पीपा मूंगफली का रिफाइंड तेल, 5 किलो बेसन, एक साड़ी एवं 11 सौ रुपए की नगद राशि कन्यादान हेतु प्रदान किए गए। इस प्रकार कुल 11 हजार रुपये की राशि की सामग्री सहयोग स्वरूप गांव में उनके घर जाकर प्रदान की गई।
इस कार्य हेतु गंगापुर सिटी की पुरुष इकाई से समिति संरक्षक मोतीलाल रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं समिति अध्यक्ष रमेश चंद पट्टी वाले, सचिव शिवनारायण गुप्ता, संजय कुमार व महिला इकाई से समिति अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता मौर्य, श्रीमती रीना पल्लीवाल, श्रीमती आरती शर्मा एवं श्रीमती मीनाक्षी जोशी द्वारा मौके पर जाकर सहायता प्रदान की गई।
READ MORE: मंदबुद्धि महिला प्रभुजी को भेजा अपना घर